पीएम ने बाबा से की विजय की कामना, चुनावी शंखनाद से पहले श्रीकाशी विश्वनाथ का लिया आशीर्वाद...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी के 44वें दौरे पर शनिवार को बाबा विश्वनाथ की आरती कर लोकसभा चुनाव में जीत का आशीर्वाद माँगा.
वाराणसी, भदैनी मिरर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी के 44वें दौरे पर शनिवार को बाबा विश्वनाथ की आरती कर लोकसभा चुनाव में जीत का आशीर्वाद माँगा. फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी के सिद्धयोग में देवाधिदेव महादेव का अभिषेक किया. इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी 7:30 बजे वायु सेना के विशेष विमान से वाराणसी पहुंचे. पीएम की अगवानी करने लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर खुद सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे। उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के अन्य कई बड़े नेता भी मौजूद रहे.
बाबा किया दुग्धाभिषेक
पीएम मोदी विश्वनाथ धाम पहुंचे. डमरुओं की निनाद से पीएम का स्वागत धाम हुआ. मंदिर में मौजूद भक्तों ने हर-हर महादेव से पीएम का स्वागत किया, उन्होंने भी हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन स्वीकार किया. मंदिर के अर्चक श्रीकांत मिश्र के नेतृत्व में पीएम ने बाबा दुग्धाभिषेक किया. बाबा विश्वनाथ मंदिर में पीएम मोदी को अर्चक ने त्रिपुंड लगाया. बाबा विश्वनाथ का दर्शन कर लोकसभा चुनाव में जीत का आशीर्वाद लेकर पीएम मोदी मंदिर से बाहर निकले.
मंदिर की तरफ से भेंट किया गया त्रिशूल
पीएम मोदी 30 मिनट की पूजा के बाद मंदिर से बाहर निकले. उन्होने हाथ में त्रिशूल उठाकर लोगों का अभिवादन किया. मंदिर प्रशासन की ओर से त्रिशूल, स्मृति चिन्ह, अंग्वस्त्र सीएम योगी ने भेंट किया. मंदिर के पुजारी ने पीएम को रूद्राक्ष और फूलों का माला पहनाया. वहाँ से पीएम बरेका के लिये रवाना हो गए.
एक वर्ष बाद आये धाम
प्रधानमंत्री मोदी करीब एक साल बाद काशी विश्वनाथ धाम आये थे. पीएम मोदी बरेका गेस्ट हाउस में पार्टी पदाधिकारियों के साथ भी बैठक कर उन्हें पूर्वांचल फतह का मंत्र देंगे. इसमें प्रदेश के साथ ही क्षेत्रीय, जिला, महानगर और बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को शामिल किया गया है.
रविवार की सुबह दस बजे जाएंगे आजमगढ़
काशी विश्वनाथ मंदिर में विधिवत दर्शन पूजन करने के बाद पीएम मोदी बीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस के लिए प्रस्थान करेंगे। इस बीच लहरतारा स्थित कैंसर हाॅस्पिटल, बनारस रेलवे स्टेशन के सामने और बीएलडब्ल्यू प्रवेश द्वार पर भव्य स्वागत किया गया. दूसरे दिन यानी रविवार को प्रधानमंत्री सुबह 10 बजे बरेका हेलीपैड से आजमगढ़ के लिए प्रस्थान करेंगे. दोपहर 2 बजे आजमगढ़ से वापस लालबहादुर शास्त्री हवाई अड्डे आएंगे और वहां से वह दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे.
अब सीधे नामांकन में आएंगे पीएम मोदी
एक पखवारे में दूसरी बार काशी दौरे पर आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दूसरे कार्यकाल का यह अंतिम दौरा है. भाजपा नेताओं का कहना है कि अगले सप्ताह तक लोकसभा चुनाव की घोषणा हो जाएगी. अब पीएम मोदी नामांकन में ही काशी आएंगे. इस दौरान पीएम मोदी के साथ एनडीए के सहयोगी दलों के शीर्ष नेता और अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्री भी आ सकते हैं.
कार्यकर्ताओं ने बरसाएं गुलाब के फूल
वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रत्याशी बनाए जाने के बाद काशी आगमन पर भारतीय जनता पार्टी ने उनके स्वागत की अभूतपूर्व तैयारी की थी. भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जनता पीएम मोदी के स्वागत के लिए उत्साहित थे. वाराणसी जिला एवं महानगर इकाई ने 38 स्वागत प्वाइंट बनाए गये थे. प्रधानमंत्री के एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही तीन स्थानों पर भाजपा कार्यकर्ता एवं काशी वासी ढोल नगाड़े के साथ गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षाकर पीएम मोदी का स्वागत किया गया.
इन स्थानों पर स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गिलट बाजार स्थित अतुलानंद स्कूल, भोजुबीर तिराहा, कचहरी चौराहा, गोलघर तिराहा, पुलिस लाइन तिराहा, सांस्कृतिक संकुल, हुकुलगंज, चौकाघाट, सम्पूर्णानंद मुख्यद्वार, जगतगंज स्थित प्रदीप होटल, लहुराबीर, राम कटोरा तिराहा, पिपलानी कटरा, कबीर चौरा लोहटिया, मैदागिन, बुलानाला, नीचीबाग,चौक,विश्वनाथ मंदिर के निकट आदि स्थानों पर भाजपा कार्यकर्ता स्वागत किया. काशी वासी हजारों की संख्या में एकत्रित होकर गाजे बाजे के साथ पुष्प वर्षा किया.