एपेक्स ने फोर्टिस संग शुरु किया एनीमिया मुक्त बनारस जागृति अभियान...

एपेक्स हॉस्पिटल, वाराणसी के हिमेटोलॉजी विभाग द्वारा फोर्टिस हॉस्पिटल गुरुग्राम के संयुक्त तत्वाधान में "एनीमिया मुक्त बनारस“ जागृति अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत निःशुल्क प्रतिभागिता के साथ आम जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से वॉकथॉन का आयोजन दिनांक 10 मार्च को प्रातः 7.30 पर किया गया है.

एपेक्स ने फोर्टिस संग शुरु किया एनीमिया मुक्त बनारस जागृति अभियान...

वाराणसी। एपेक्स हॉस्पिटल, वाराणसी के हिमेटोलॉजी विभाग द्वारा फोर्टिस हॉस्पिटल गुरुग्राम के संयुक्त तत्वाधान में "एनीमिया मुक्त बनारस“ जागृति अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत निःशुल्क प्रतिभागिता के साथ आम जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से वॉकथॉन का आयोजन दिनांक 10 मार्च को प्रातः 7.30 पर किया गया है.

जो एपेक्स हॉस्पिटल से शुरू होकर ककरमत्ता फ्लाइओवर, न्यू कालोनी, बंगाल स्वीट के सामने से होती हुई एपेक्स कॉलेज ऑफ नर्सिंग पर समापित होगी समापन कार्यक्रम के अंतर्गत चिकित्सकीय शिक्षण संस्थानों के छात्र- छात्राओं हेतु फोर्टिस गुड़गाँव के डायरेक्टर एवं हिमेटोलॉजिस्ट डॉ राहुल भार्गव एवं एपेक्स के हिमेटोलॉजिस्ट डॉ अभिषेक मौर्य द्वारा शैक्षिक जागरूकता सत्र आयोजित किया गया है. इसी क्रम में एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह अध्यक्षता में एपेक्स कैंसर हॉस्पिटल की निदेशिका डॉ अंकिता पटेल द्वारा खून की विसंगतियों पर वाराणसी एवं समीपवर्ती चिकित्सकों हेतु हिमेटोलॉजी – बेसिक से बोन मैरो ट्रांसप्लांट पर एक सीएमई का भी आयोजन किया गया है।