गोवर्धन पूजा समिति ने किया निरहुआ का बुद्धि-शुद्धि यज्ञ, कहा यादव भगवान कृष्ण के वंशज...

गोवर्धन पूजा समिति ने किया निरहुआ का बुद्धि-शुद्धि यज्ञ, कहा यादव भगवान कृष्ण के वंशज...

वाराणसी, भदैनी मिरर। पिछले दिनों एक खबरिया चैनल पर दिनेश लाल यादव निरहुआ द्वारा पार्टी को जाति विशेष से जोड़कर गाना गाने के मामले को लेकर गोवर्धन पूजा समिति ने अपना विरोध दर्ज कराया है। लहुराबीर आजाद पार्क में निरहुआ का बुद्धि-शुद्धि यज्ञ किया गया। जिसमें पंडितजनों ने मंत्रोचार के साथ मंत्र करते हुए हवनकुंड की अग्नि को प्रज्वलित किया। वहां उपस्थितजनों ने हवनकुंड में अपने हाथों से आहुति   डालकर भगवान से निरहुआ की सद्बुद्धि की प्रार्थना की। 


गोवर्धन पूजा समिति की अध्यक्ष सपा नेता शालिनी यादव ने कहा कि यादव समाज भगवान श्री कृष्ण का वंशज है और भगवान श्री कृष्ण की भावना के अनुरूप विभिन्न जातियों व समाज को जोड़ने का काम करता है। यही नहीं यादव समाज जाति व धर्म से ऊपर उठकर जनता के हित की लड़ाई लड़ता है और उनकी रक्षा करता है।यही वजह रही कि आज यादव समाज के लोग जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में जैसे डॉक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिक, खेल व सेना आदि के साथ खेती किसानी,  राजनीति व समाजसेवा में कार्य करते हुए देश व जनता की सेवा कर रहे हैं।किंतु एक राष्ट्रीय सत्ताधारी दल ने पिछले कुछ समय से यादव समाज को अपने दल के नेताओं के माध्यम से अपमानित कराने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि आज निरहुआ के बुद्धि-शुद्धि यज्ञ का आयोजन किया है ताकि निरहुआ की आंख खुल जाए तथा समाज से क्षमा याचना कर ले।यदि वह ऐसा नहीं करते हैं तो शीघ्र ही हम लोग विधिक कार्रवाई करने को बाध्य होंगे। 

यह रहे उपस्थित

इस कार्यक्रम में महामंत्री भाला यादव, मनीष यादव, अजय यादव, अज्जू दिनेश यादव, मनोज यादव, मनोज यादव पार्षद, अमित यादव, जितेंद्र यादव, राधेश्याम यादव, विकास यादव, चंद्रभानु यादव, अमन यादव, विनोद यादव, दीपक यादव, प्रभाकर यादव, सुरेश यादव के अलावा सर्वसमाज के तनुज पांडेय, उमेश राजभर व जियालाल राजभर सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।