थम नहीं रहा स्वामी प्रसाद मौर्या का विरोध, फेंकी गए काले कपड़े और स्याही...
रविवार को सोनभद्र जाते समय रामनगर टेंगरा मोड़ पर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सुबह स्वामी प्रसाद मौर्य का विरोध करते हुए काले झंडे दिखाए और उनके वाहन पर काली स्याही भी फेंकी.
वाराणसी, भदैनी मिरर। रामचरित मानस पर अनर्गल टिप्पणी करने वाले सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का विरोध थम नही रहा. रविवार को सोनभद्र जाते समय रामनगर टेंगरा मोड़ पर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सुबह स्वामी प्रसाद मौर्य का विरोध करते हुए काले झंडे दिखाए और उनके वाहन पर काली स्याही भी फेंकी. इस दौरान जय श्रीराम के नारे गूंजते रहे.
पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को पीछे किया तब जाकर स्वामी प्रसाद मौर्य का काफिला आगे के लिए रवाना हुआ. विरोध-प्रदर्शन में शामिल युवा भाजपा नेता दीपक सिंह राजवीर ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य बार-बार सनातन पर सवाल उठा रहे हैं. रामचरित मानस पर विवादित टिप्पणी को कभी माफ नहीं करेंगे. उन्हें माफी मांगनी होगी. हम उनपर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. बता दें, दीपक सिंह राजवीर कुछ दिन पूर्व स्वामी प्रसाद मौर्य को चूड़ी, बिंदी और मानसिक तनाव की दवा भेजी थी. स्वामी प्रसाद मौर्य दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे थे.