विश्व उपभोक्ता दिवस पर निकाली गई रैली, जनता को किया गया जागरूक...

पूर्वांचल उपभोक्ता कल्याण समिति के तत्वावधान में बुधवार को (सिलवर जुबली 32वीं वर्षगांठ)  विश्व उपभोक्ता दिवस" "जागो ग्राहक जागो" जागरुक उपभोक्ता सुरक्षित उपभोक्ता जागरुकता रैली  मैदागिन पेट्रोल पम्प से निकाली गई।

विश्व उपभोक्ता दिवस पर निकाली गई  रैली, जनता को किया गया जागरूक...

वाराणसी, भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश शासन (वाय एवं रसद विभाग) द्वारा तीन बार पुरस्कृत पूर्वांचल उपभोक्ता कल्याण समिति के तत्वावधान में बुधवार को (सिलवर जुबली 32वीं वर्षगांठ) विश्व उपभोक्ता दिवस" "जागो ग्राहक जागो" जागरुक उपभोक्ता सुरक्षित उपभोक्ता जागरुकता रैली  मैदागिन पेट्रोल पम्प से निकाली गई। रैली विभिन्न मार्गों से होते हुए लहुराबीर आजाद पार्क पहुंचकर समाप्त हुई ।

जागरुकता रैली में आम जनमानस द्वारा प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के जन उपयोगी योजनाओं को अमाजन मानस के मध्य प्रचार-प्रसार, जल संरक्षण, जल ही जीवन है स्वस्थ काशी, आयुष्मान भारत ट्रैफिक यातायात एवं सभी खाद्य वस्तुओं पर महगाई, पर्यावरण, भ्रष्टाचार, मिलावट घटतौली जी०एस०टी० स्वच्छता मिशन प्रधानमंत्री के जनकल्याण योजनाएं उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री मुधा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री रोजगार योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना आदि योजनाओं के प्रति पम्प्लेट, पोस्टर, बैनर के माध्यम से लोगो को जागरूक किया।

 रैली में प्रमुख रूप से रतनचन्द्र वर्मा (एडवोकेट), विकास कुमार श्रीवास्तव, विशाल श्रीवास्तव, संदीप चौधरी सी०एम०ओ०, वाराणसी. किशन दीक्षित पूर्व प्रत्याशी दक्षिणी, अनिल श्रीवास्तव मानव अधिकार मिशन प्रदेश अध्यक्ष, गंगासहाय पाण्डेय, आदि लोग उपस्थित रहे।