घाट पर दिया निःशुल्क चिकित्सकीय परामर्श, बोले प्रोफेसर वीएन मिश्र - मेरा उद्देश्य पैसों के आभाव में रुकना नहीं चाहिए इलाज...
घाटवॉक के दौरान प्रोफेसर विजय नाथ मिश्र ने शनिवार को घाट पर रहने वाले जरूरतमंद मरीज पंडा, तीर्थ पुरोहित और माझियों को चिकित्सकीय परामर्श दिया.
वाराणसी,भदैनी मिरर। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के सर सुंदरलाल अस्पताल के पूर्व चिकित्साधीक्षक व न्यूरोलॉजी विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर विजयनाथ मिश्र ने शनिवार को अपने घाट वॉक के दौरान पंचगंगा घाट पर ओपीडी की। इस दौरान उन्होंने घाट पर रहने वाले तीर्थ पुरोहितों, पंडा, मझियों सहित अन्य को चिकित्सकीय सलाह दिया। दो दर्जन से ऊपर देखे गए मरीजों में आधा रूटीन मरीज रहे जिन्हे घाट पर ही प्रोफेसर वीएन मिश्र ने पहले देखकर इलाज शुरु किया था।
प्रोफेसर विजयनाथ मिश्र ने कहा की हमारे घाटवॉक का उद्देश्य है की पैसे के अभाव में जो लोग अस्पतालों तक नहीं पहुंच पाते उन्हे उनके द्वार तक इलाज मिले। इसके साथ ही मिर्गी और लकवा को लेकर फैली भ्रांतियों को कम करने में सफलता मिलती है साथ ही हम घाट पर लगभग लोगों को यह बता पाने में सफल हुए है की मिर्गी लाइलाज बीमारी नहीं है, इसका इलाज संभव है। इस बीमारी को बिना छुपाए खासकर लड़कियों की शादी करें, घाट पर रहने वाली जरूरतमंद युवतियों के इलाज में यदि दिक्कत आ रही है तो बीएचयू न्यूरोलॉजी विभाग हमेशा तैयार है।