CP निकले सड़क पर, संवेदनशील इलाकों में किया पैदल गश्त, दिया यह सख्त निर्देश...
ज्ञानवापी मामले की जिला जज के कोर्ट में सुनवाई किए जाने से पहले पुलिस कमिश्नर वाराणसी ए सतीश गणेश ने संवेदनशील क्षेत्रों में पैदल गश्त किया.
वाराणसी,भदैनी मिरर। ज्ञानवापी सर्वे की जिला जज के कोर्ट में सुनवाई से पहले रविवार को पुलिस कमिश्नर (CP) ए. सतीश गणेश सड़क पर उतरे। उन्होंने मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पैदल गश्त किया। सीपी के सड़क पर उतरने की खबर कमिश्नरेट के सभी थाना क्षेत्र में जंगल में आग की तरह फैल गई। सीपी के क्षेत्र में निकलने की खबर मिलते ही सभी थाना और चौकी प्रभारी क्षेत्र में चक्रमण करते रहे। सीपी के वापस लौटने के बाद सभी ने राहत की सांस ली।
पुलिस कमिश्नर ने बताया की आगामी त्यौहारों को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। इसके लिए सभी थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी को निर्देश दिया गया है की वह त्यौहार रजिस्टर का अवलोकन कर ले और पुख्ता इंतजाम कर लें। उन्होंने बताया की एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय के साथ दालमंडी, नई सड़क, गोदौलिया मदनपुरा और बंगाली टोला में पैदल गश्त किया गया है। जनता से पुलिस के प्रति फीडबैक प्राप्त किया गया है। निर्देशित किया गया है की किसी भी दशा में कानून को हाथ में लेने वालों के प्रति नरमी न बरती जाए।