10 तस्वीरों में देखें विश्व रिकार्ड: 1001 शंखनाद से काशी में नूतन वर्ष का स्वागत, भक्ति और मस्ती में डूबे काशीवासी...

Welcome to the new year in Kashi with 1001 conch shells the people of Kashi immersed in devotion and fun1001 शंखनाद से काशी में नूतन वर्ष का स्वागत, भक्ति और मस्ती में डूबे काशीवासी...

10 तस्वीरों में देखें विश्व रिकार्ड: 1001 शंखनाद से काशी में नूतन वर्ष का स्वागत, भक्ति और मस्ती में डूबे काशीवासी...

वाराणसी,भदैनी मिरर। अंग्रेजी कैलेंडर के नूतन वर्ष पर काशी अपने हिसाब से उत्सव मना रही है। नए वर्ष पर काशीवासी मंगल की कामना के लिए मन्दिरों पर पहुंचे। नए वर्ष का आगाज श्री काशी विश्वनाथ धाम में एक साथ 1001 शंख बजाकर विश्व रिकॉर्ड स्थापित करने के साथ हुआ। 1001 शंखवादकों ने पीले और गेरूआ रंग के वस्त्र धारण कर शंखनाद किया। यह आयोजन श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में हुआ। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम लोकार्पण के उपलक्ष्य में आयोजित हो रहे विविध कार्यक्रमों के तहत शंखनाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस दौरान भक्तों और शंखवादकों में गजब का उत्साह देखने को मिला। पूरा माहौल आध्यात्म और शिवमय हो चुका है।

इस कार्यक्रम में स्थानीय शंखवादकों के अलावा मणिपुर, असम, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के भी शंखवादक बड़ी संख्या में शामिल हुए। शंखनाद कार्यक्रम शुभारंभ 11 बजे प्रदेश के राज्य मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी दीप प्रज्ज्वलन और शंखनाद से किया।

मन्दिरों में उमड़ा भक्तों का सैलाब

नववर्ष के पहले दिन सुबह से ही श्रीकाशी विश्वनाथ के दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा हुआ है। श्रद्धालुओं के हुजूम को देखते हुए बाबा विश्वनाथ के झांकी दर्शन की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही गोदौलिया से मैदागिन तक जगह-जगह पुलिस तैनात की गई है। इसके अलावा काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव, संकटमोचन मंदिर और दुर्गाकुंड मंदिर में भी सुबह से ही श्रद्धालुओं का रेला लगा हुआ है।

नववर्ष के पहले दिन काशी और आसपास के लोग अपने परिजनों और दोस्तों के साथ सारनाथ और गंगा पार रामनगर की ओर रेत में भी जाते हैं। इसे देखते हुए कमिश्नरेट की पुलिस को सुबह से ही एलर्ट किया गया है। जल पुलिस को ताकीद की गई है कि किसी भी नाव में क्षमता से ज्यादा लोग न बैठें।

पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने बताया कि पुलिस की ओर से अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। लोगों से अपील है कि वह शांतिपूर्ण तरीके से नववर्ष की पहले दिन की खुशियां एक-दूसरे के साथ साझा करें।