वाराणसी: दीपावली को लेकर एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने CFO संग किया गश्त, की पटाखें के दुकानों की जांच

आगामी दीपावली और धनतेरस को लेकर बुधवार शाम   एडिशनल पुलिस कमिश्नर कानून एवं व्यवस्था डा. एस चन्नप्पा ने मुख्य अग्नि शमन अधिकारी (CFO) आनंद सिंह राजपूत के साथ क्षेत्र में पैदल गश्त किया.

वाराणसी: दीपावली को लेकर एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने CFO संग किया गश्त, की पटाखें के दुकानों की जांच

वाराणसी, भदैनी मिरर। आगामी दीपावली और धनतेरस को लेकर बुधवार शाम   एडिशनल पुलिस कमिश्नर कानून एवं व्यवस्था डा. एस चन्नप्पा ने मुख्य अग्नि शमन अधिकारी (CFO) आनंद सिंह राजपूत के साथ क्षेत्र में पैदल गश्त किया. दोनों अधिकारियों ने चेतगंज, चौक व दशाश्वमेध थाना क्षेत्र में पैदल गश्त कर पटाखे की दुकानों की प्रपत्रों की चेकिंग व भण्डारण के सम्बन्ध मे प्रपत्रों का निरीक्षण किया.

इस दौरान एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने निर्देश दिया कि क्षेत्र में किसी भी दशा में अवैध पटाखे की दुकान नहीं लगनी चाहिए. प्रत्येक दुकानदार अपने प्रपत्रों के आधार पर क्षमता के अनुसार ही पटाखें का भंडारण करेगा. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि दुकानदार आपात स्थिति में निपटने के लिए अग्निशमन के सभी नियमों को पूरा कर रहे या नहीं इसको लेकर जांच कर ली जाए.

उन्होंने इस दौरान थानेदारों और चौकी प्रभारियों को कहा कि धनतेरस और दीपावली को लेकर त्यौहार रजिस्टर का अवलोकन कर लें. किसी भी प्रकार की दिक्कत आने पर उच्चाधिकारियों को अवगत करवाए. थाना और चौकी प्रभारी क्षेत्र के सभी संभ्रांत लोगों के संपर्क में रहे और क्षेत्र में गश्त कर उनसे चर्चा करते रहे.