वाराणसी: वेंडिंग जोन की मांग को लेकर नगर निगम के बाहर वेंडर्स का विरोध प्रदर्शन, पुलिस पर लगाया उत्पीड़न का आरोप
नगर निगम कार्यालय के बाहर बुधवार को राष्ट्रीय फेरी पटरी ठेला व्यवसायी संगठन ने विभिन्न मांगों को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। नगर निगम कार्यालय के बाहर बुधवार को राष्ट्रीय फेरी पटरी ठेला व्यवसायी संगठन ने विभिन्न मांगों को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. संगठन के राष्ट्रीय सचिव अभिषेक निगम प्रदर्शन का नेतृत्व किया. उन्होंने फेरी पटरी ठेला व्यवसायियों को संबोधित करते हुए नगर निगम और पुलिस प्रशासन पर बर्बरता और व्यापारियों के उत्पीड़न का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा मनमाने तरीके से व्यापारियों को हटाया जा रहा है, जिससे उनकी आजीविका पर संकट मंडरा रहा है.
अभिषेक निगम ने बताया कि विशेष रूप से लंका क्षेत्र में फेरी पटरी ठेला व्यवसायियों को दुकान लगाने नहीं दिया जा रहा है, जबकि त्योहारों का मौसम नजदीक है. व्यापारियों ने बताया कि वे पिछले दो महीनों से नगर निगम के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही. उन्होंने नगर निगम अधिकारियों पर हिला-हवाली और केवल आश्वासन देने का आरोप लगाया.
अपर नगर आयुक्त का हस्तक्षेप, लेकिन समाधान नहीं
प्रदर्शन को बढ़ता देख मौके पर अपर नगर आयुक्त पहुंचे और वेंडर्स की समस्याएं सुनीं, लेकिन कोई ठोस समाधान नहीं निकल सका. वेंडर्स ने नगर निगम और पुलिस प्रशासन द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न को तुरंत रोकने की मांग की.
वेंडर्स की प्रमुख मांग है, पथ विक्रेता अधिनियम, 2014 के तहत वेंडर्स के उत्पीड़न को रोकने की अपील, आगामी त्योहारों (धनतेरस, दीपावली, देव दीपावली) के दौरान फेरी पटरी ठेला व्यवसायियों को बिना किसी बाधा के व्यवसाय करने देने की मांग. अस्सी घाट और नमो घाट पर प्रस्तावित स्ट्रीट फूड हब में सभी पटरी व्यवसायियों को स्थान आवंटित किया जाए. नए वेंडिंग जोन का निर्माण किया जाए. वेंडिंग जोन में आई कार्ड, प्रमाण पत्र, लाइट, पानी, शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाएं मुहैया करवाई जाएं. फ्लाईओवर के नीचे स्मार्ट वेंडिंग जोन स्थापित किए जाएं.
वेंडर्स ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें जल्द पूरी नहीं की गईं, तो वे अपने आंदोलन को और तेज करेंगे.