बीएचयू के प्रोफेसर सिद्धार्थ सिंह बने नव नालंदा विश्वविद्यालय के कुलपति
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के पालि और बौद्ध अध्ययन विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर सिद्धार्थ सिंह को नव नालंदा महाविहार का कुलपति नियुक्त किया गया
वाराणसी, भदैनी मिरर। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के पालि और बौद्ध अध्ययन विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर सिद्धार्थ सिंह को नव नालंदा महाविहार का कुलपति नियुक्त किया गया है. इस नियुक्ति की घोषणा भारत सरकार ने पत्र के माध्यम से की है.
बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी साल जून में नव नालंदा महाविहार के नए कैंपस का उद्घाटन किया था. यह विश्वविद्यालय प्राचीन भारतीय ज्ञान और परंपराओं के संरक्षण के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा के लिए भी जाना जाता है. यह संस्थान संस्कृति मंत्रालय के तहत संचालित होता है.
प्रोफेसर सिद्धार्थ सिंह काशी के प्रसिद्ध साहित्यकार प्रो. काशीनाथ सिंह के पुत्र हैं. वे 2018 से 2022 तक टोक्यो स्थित विवेकानंद भारतीय सांस्कृतिक केंद्र के निदेशक रहे, जहाँ उन्होंने भारतीय संस्कृति को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाई। इसके अलावा, वे बीएचयू के पालि और बौद्ध अध्ययन विभाग के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.