BLW में साइबर सुरक्षा पर विशेष व्याख्यान, दी गई डिजिटल युग में तेजी से बढ़ रहे साइबर अपराधों से बचने की जानकारी

बनारस रेल इंजन कारखाना (BLW) के प्राविधिक प्रशिक्षण केंद्र में मंगलवार को "राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता माह (NCSAM)" के तहत साइबर सुरक्षा पर एक महत्वपूर्ण व्याख्यान का आयोजन किया गया

BLW में साइबर सुरक्षा पर विशेष व्याख्यान, दी गई डिजिटल युग में तेजी से बढ़ रहे साइबर अपराधों से बचने की जानकारी

वाराणसी, भदैनी मिरर। बनारस रेल इंजन कारखाना (BLW) के प्राविधिक प्रशिक्षण केंद्र में मंगलवार को "राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता माह (NCSAM)" के तहत साइबर सुरक्षा पर एक महत्वपूर्ण व्याख्यान का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य "साइबर सुरक्षा भारत" (मेकइंडियासाइबरस्ट्रांग) के बारे में जागरूकता फैलाना था.

कार्यक्रम में सहायक पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार राय ने अधिकारियों और कर्मचारियों को साइबर सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया. उन्होंने डिजिटल युग में तेजी से बढ़ते साइबर अपराधों और उनसे बचने के तरीकों पर विस्तृत जानकारी दी. राय ने साइबर सुरक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि हम छोटे-छोटे सुरक्षा उपायों के जरिए बड़े खतरों से बच सकते हैं.

इस अवसर पर उपस्थित कर्मचारियों और अधिकारियों को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने और डिजिटल सुरक्षा का ध्यान रखने की अपील की गई. मुख्य रूप से उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों में मुख्य अभिकल्प इंजीनियर (यांत्रिक) आर. आर. प्रसाद, मुख्य यांत्रिक इंजीनियर (उत्पादन) सुनील कुमार, मुख्य गुणवत्ता प्रबंधक प्रवीण कुमार, मुख्य संरक्षा अधिकारी एस. बी. पटेल, मुख्य विद्युत इंजीनियर भारद्वाज, मुख्य यांत्रिक इंजीनियर (क्यूएमएस) राम जन्म चौबे और प्राविधिक प्रशिक्षण केंद्र के प्राचार्य जितेंद्र कुमार अग्रवाल ने भी भाग लिया. इन सभी ने संगठन में साइबर सुरक्षा को एक महत्वपूर्ण प्राथमिकता बनाने का संकल्प लिया.