टूरिस्ट फैसिलिटेटर को दी गई वाराणसी की ऐतिहासिक धरोहर और विरासत पर जानकारी, बताई गई वर्चुअल टूर और हेरिटेज वॉक की विशेषताएं

शिवपुर स्थित एक होटल में आज पेशेवर पर्यटन कर्मियों के लिए एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

टूरिस्ट फैसिलिटेटर को दी गई वाराणसी की ऐतिहासिक धरोहर और विरासत पर जानकारी, बताई गई वर्चुअल टूर और हेरिटेज वॉक की विशेषताएं

वाराणसी, भदैनी मिरर। शिवपुर स्थित एक होटल में आज पेशेवर पर्यटन कर्मियों के लिए एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता इंटैक वाराणसी के कन्वेनर अशोक कपूर ने की, जिन्होंने वाराणसी की ऐतिहासिक धरोहर और विरासत पर अपनी जानकारी साझा की. इस कार्यक्रम में 100 से अधिक पर्यटन पेशेवरों ने हिस्सा लिया.

वाराणसी टूरिज्म गिल्ड के अध्यक्ष संतोष सिंह ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले फैसिलिटेटर्स को प्रोत्साहित करते हुए कहा, "आप काम कीजिए, हम आपके साथ हैं. आपको काम देने का जिम्मा हमारा है और किसी भी कठिनाई में हमारा संगठन आपके साथ खड़ा रहेगा.

टूरिज्म एक्सपर्ट डॉक्टर अजय कुमार सिंह ने गाइड और फैसिलिटेटर के कार्यक्षेत्र में अंतर को स्पष्ट करते हुए विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दोनों की भूमिकाएं किस प्रकार पर्यटन को बढ़ावा देती हैं और कैसे इन्क्रेडिबल इंडिया टूरिस्ट फैसिलिटेटर्स को इन जानकारियों का लाभ उठाना चाहिए.

पर्यटन विशेषज्ञ अखिलेश कुमार ने वर्चुअल टूर और हेरिटेज वॉक की विशेषताओं पर प्रकाश डाला. उनके प्रस्तुतिकरण से पूरा बैंक्वेट हॉल तालियों की गूंज से भर गया. वहीं, वरिष्ठ गाइड और बुद्धिस्ट सेक्टर के विशेषज्ञ अशोक वर्मा ने भगवान बुद्ध और उनके धम्म के बारे में गहन जानकारी दी। उन्होंने अष्टांगिक मार्ग की विशेषताओं को पेशेवर पर्यटन कर्मियों के साथ साझा किया.

रसियन और स्पेनिश भाषा के विशेषज्ञ जैनेंद्र कुमार राय ने अंतरराष्ट्रीय भाषाओं के महत्व और पेशेवर पर्यटन कर्मियों की श्रेणियों के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने पर्यटन क्षेत्र में हाल ही में उत्पन्न कुछ भ्रांतियों पर भी चर्चा की और उन्हें समाप्त करने के उपाय सुझाए। उनके विचारों को सभी उपस्थित फैसिलिटेटर्स ने गर्मजोशी के साथ ग्रहण किया.

कार्यक्रम का संचालन आईटीएफए के यूपी चैप्टर के कोषाध्यक्ष अंकित सिंह मौर्या ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन यूपी चैप्टर के अध्यक्ष विक्रम मेहरोत्रा ने दिया. इस अवसर पर करन सिंह, सुजीत सिंह पटेल, कृष्णानंद पांडेय, राहुल अग्रहरि, भूपेश सोनकर, राजू भारद्वाज, विनय भारद्वाज, विशाल खन्ना, दीपक सोनकर और मुकेश कुमार सहित कई प्रमुख लोग मौजूद रहे.