ट्रेन की चपेट में आने से रेलकर्मी की मौत, आक्रोशित रेलवे स्टाफ प्रदर्शन कर जांच की मांग पर अड़े

शनिवार की सुबह बनारस स्टेशन के वाशिंग यार्ड में सेंटरिंग के दौरान रेलकर्मी की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना से अक्रोशित रेलवे के स्टाफ प्रशासन के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर जांच की मांग पर अड़े हुए हैं।

ट्रेन की चपेट में आने से रेलकर्मी की मौत, आक्रोशित रेलवे स्टाफ प्रदर्शन कर जांच की मांग पर अड़े

वाराणसी,भदैनी मिरर। बनारस स्टेशन के वाशिंग यार्ड में शनिवार की सुबह सेंटरिंग के दौरान रेलकर्मी अनिल कुमार पांडेय (42) की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। अनिल को मौत से अक्रोशित रेलवे के स्टाफों ने प्रशासन के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। नाराज रेलकर्मियों को स्टेशन अधीक्षक अरुण सिंह द्वारा काफी समझाए जाने के बाद भी वह नहीं माने और जांच कराने की मांग पर अड़े रहे।

बताया जा रहा की आज सुबह बनारस रेलवे स्टेशन से भटनी जाने वाली पैसेंजर ट्रेन को वाशिंग यार्ड से स्टेशन पर लाया जा रहा था। उसी समय किसी चूक की वजह से अनिल ट्रेन के नीचे आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई अनिल जौनपुर स्थित शाहगंज के मूल निवासी थे। 10 सालों से वह लखराव, भेलूपुर में पत्नी आशा देवी और एक लड़की (15) और लड़का (11) के साथ रहते थे।