PM ने महिलाओं को किया संबोधित, बोले - आपकी ताकत ने पास करवाया नारी शक्ति वंदन अधिनियम, विपक्षियों पर साधा निशाना...

गंजारी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखने के बाद पीएम मोदी सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के साथ पुलिस लाइन पहुंचे.

PM ने महिलाओं को किया संबोधित, बोले - आपकी ताकत ने पास करवाया नारी शक्ति वंदन अधिनियम, विपक्षियों पर साधा निशाना...

वाराणसी, भदैनी मिरर। गंजारी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखने के बाद पीएम मोदी सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के साथ पुलिस लाइन पहुंचे. वहां से वह सड़क मार्ग से संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय पहुंचे. वहां सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी का स्वागत किया. पीएम मोदी ने संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के सभास्थल से विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा. 


पीएम मोदी ने कहा की संसद में नारी शक्ति वंदन जैसा ऐतिहासिक कानून पास होने के बाद मैं सबसे पहले काशी में आप सबका आशीर्वाद लेने आया हूं. ये मेरा सौभाग्य है कि इतनी बड़ी संख्या में आप हमें आशीर्वाद दे रहे हैं. संयोग से कुछ ही समय में दुर्गा पूजा का उत्सव भी शुरू होने वाला है.बनारस में जगह-जगह दुर्गा पंडाल की तैयारी चल रही है. नारी शक्ति वंदन अधिनियम ने इस बार नवरात्रि के उत्साह को कई गुना बढ़ा दिया है.

पीएम मोदी ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा की इस कानून से देश के लिए महिला विकास के नए रास्ते खुलेंगे. लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं की उपस्थिति बढ़ेगी. मैं इस उपलब्धि के लिए आपको और देश की माताओं-बहनों को काशी की पवित्र धरती से बहुत बहुत बधाई देता हूं. नारी का नेतृत्व बाकी दुनिया के लिए एक आधुनिक व्यवस्था हो सकती है, लेकिन हम तो महादेव से पहले मां पार्वती और मां गंगा को प्रणाम करने वाले लोग हैं.

पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा की यह बिल 3 दशकों से लटका हुआ था. लेकिन आज ये आपकी ही ताकत है कि संसद के दोनों सदनों में ऐसी-ऐसी पार्टियों को इसका समर्थन करना पड़ा, जो पहले इसका भरपूर विरोध करते थे. उन्होंने कहा की सभी राजनीतिक पार्टियों ने समर्थन किया और यह बिल पास हुआ. और इसका श्रेय आपके काशी के सांसद को मिला है. 

पीएम ने कहा की बीते 9 वर्षों में हमने महिलाओं के पूरे जीवन को, उनके सपनों को, केंद्र में रखकर काम किया. उन्होंने कहा की माता-बहनों के लिए जो काम हो रहा है वह देश की शक्ति बढ़ा रहा है. बनारस में 2 लाख 30 हजार से ज्यादा महिलाओं को उज्ज्वला योजना का लाभ मिला. उज्ज्वला योजना की लाभार्थी महिलाओं को प्रति सिलेंडर सरकार से ₹400 की सब्सिडी भी मिल रही है. भाजपा सरकार के दौरान यहां बनारस में पीएम आवास योजना के तहत 75000 घर बनाकर गरीबों को दिए गए, इनमें से ज्यादातर घर महिलाओं बहनों के नाम पर है. 

पीएम मोदी ने कहा की हमारे यहां महिलाओं के नाम संपत्ति रखने की परंपरा नहीं थी, लेकिन मोदी ने आकर देश की माता-बहनों-बेटियों के नाम संपत्ति की परंपरा शुरू की. उन्होंने कहा की नारी शक्ति वंदन अधिनियम एक व्यापक विजन वाला कानून है. इस कानून की ताकत तब बढ़ेगी, जब समाज से लेकर परिवार तक, हर स्तर पर महिलाओं के लिए आगे बढ़ने के अवसर बढ़ेंगे. उन्होंने कहा की मुझे विश्वास है कि हमारी माताओं-बहनों के आशीर्वाद से देश अमृतकाल में इसी तरह आगे बढ़ता रहेगा, बड़े निर्णय लेता रहेगा.