PM मोदी ने वाराणसी के गंजारी में रखा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला, बोले- ईंट और कंक्रीट से बना एक मैदान नहीं बल्कि भविष्य के भारत का प्रतीक बनेगा...

पीएम मोदी काशी में कहा की आज एक इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखी गई है. ये स्टेडियम न सिर्फ वाराणसी बल्कि पूर्वांचल के युवाओं के लिए वरदान जैसा होगा. कहा 9 वर्ष पहले की तुलना में इस वर्ष केंद्रीय खेल बजट तीन गुना बढ़ाया गया है. खेलो इंडिया प्रोग्राम के बजट में तो पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 70% की वृद्धि की गई.

वाराणसी, भदैनी मिरर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच चुके हैं. जिनका एयरपोर्ट पर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने अगुवानी की. पीएम अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में करीब पांच घंटे बिताएंगे. पीएम अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम सहित 1500 करोड़ की सौगात देंगे. गंजारी मंच तक पीएम खुली जीप में जनता का अभिवादन करते हुए पहुंचे. उनके साथ सीएम योगी मौजूद है. दोनों नेताओं ने हाथ हिलाकर अभिवादन करे रहे. पीएम मोदी का योगी आदित्यनाथ ने मंच पर स्वागत किया, जिसके बाद पीएम को बल्ला और जर्सी भेंट की गई. पीएम मोदी ने बटन दबाकर इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखी.

पीएम मोदी ने हर-हर महादेव ' से अपने उद्घोष की शुरुआत की और भेजपुरी में जनता का अभिवादन किया. एक शिवशक्ति का स्थान चंद्रमा पर है, दूसरा शिवशक्ति का स्थान काशी में है. मैं आज शिव शक्ति के इस स्थान से, शिवशक्ति के उस स्थान पर भारत के विजय की फिर से बधाई देता हूं. आज मैं एक ऐसे दिन काशी आया हूं, जब चंद्रमा के शिव शक्ति प्वाइंट्स तक पहुंचाने का भारत का एक महीना पूरा हो रहा है. शिवशक्ति यानी वह स्थान जहां बीते महीने 23 तारीख को हमारा चंद्रयान लैंड हुआ था.

पीएम मोदी ने कहा की काशी में आज एक इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखी गई है. ये स्टेडियम न सिर्फ वाराणसी बल्कि पूर्वांचल के युवाओं के लिए वरदान जैसा होगा. इस स्टेडियम के पूरा होने पर 30,000 से ज्यादा लोग यहां बैठकर मैच देख पाएंगे. जबसे इस स्टेडियम की तस्वीरें बाहर आई है, उन्हें देखकर हर काशीवासी गदगद हो गया है. काशी में स्टेडियम बाबा विश्वनाथ को ही समर्पित है. आज क्रिकेट के जरिए दुनिया भारत से जुड़ रही है. नए-नए देश क्रिकेट खेलने के लिए आगे आ रहे हैं. जाहिर है कि आने वाले दिनों में क्रिकेट मैचों की संख्या बढ़ने वाली है. जब मैचों की संख्या बढ़ेगी तो नए स्टेडियमों की जरूरत भी पड़ेगी. तब बनारस का ये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम इस डिमांड को पूरा करेगा. ये पूरे पूर्वांचल का चमकता हुआ सितारा बनने वाला है.

केंद्रीय खेल बजट तीन गुना बढ़ाया गया

काशी का सांसद होने के नाते मैं यहां हुए बदलावों का भी साक्षी बना हूं. सांसद खेल प्रतियोगिता के दौरान जो उत्साह यहां रहता है, उसकी जानकारी भी मुझे मिलती रहती हैं. हमारा प्रयास वाराणसी के युवाओं को उच्च स्तरीय खेल सुविधाएं देने का है. इसी सोच के साथ इस नए स्टेडियम के साथ ही सिगरा स्टेडियम पर भी करीब 400 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं. खेलों में आज भारत को जो सफलता मिल रही है, वो देश की सोच में आए बदलाव का परिणाम है. हमने स्पोर्ट्स को युवाओं की फिटनेस, रोजगार और उनके कैरियर से जोड़ा है. 9 वर्ष पहले की तुलना में इस वर्ष केंद्रीय खेल बजट तीन गुना बढ़ाया गया है. खेलो इंडिया प्रोग्राम के बजट में तो पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 70% की वृद्धि की गई है. अभी कुछ समय पहले ही वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में भारत ने इतिहास रचा है. इन गेम्स के इतिहास में पिछले कई दशकों में भारत ने कुल मिलाकर जितने पदक जीते थे, उससे ज्यादा पदक सिर्फ इस साल जीतकर दिखा दिए हैं.

एशियन गेम्स के खिलाड़ियों को दी बधाई

पीएम मोदी ने काशी से आज से शुरु हो रहे एशियन गेम्स में भाग लेने गए सभी भारतीय खिलाड़ियों को शुभकामनाएं भी दी. कहा की खेलो इंडिया अभियान से आज बहुत कम उम्र में ही देश के कोने-कोने में टेलेंट की पहचान की जा रही है. खिलाड़ियों की पहचान करके उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर का एथलीट बनाने के लिए सरकार हर कदम उठा रही है. आज जिस स्टेडियम की आधारशिला रखी गई है, ये स्टेडियम बस ईंट और कंक्रीट से बना एक मैदान नहीं बल्कि भविष्य के भारत का एक प्रतीक बनेगा.

पीएम के मंच पर पहुंचने से पहले क्रिकेट के सितारे पहुंचे. जैसे ही सचिन मंच पर पहुंचे, कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे खिलाड़ियों ने सचिन-सचिन की जमकर हुटिग की. मंच पर शिलान्यास कार्यक्रम में स्टार क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, कपिल देव, सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर, गुंडप्पा विश्वनाथ, नीतू डेविड समेत कई क्रिकेट स्टार, बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला आदि मंच पर मौजूद रहे.