मनाई गई पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम की पुण्यतिथि, लोगों ने उनके योगदान को किया याद...

राजघाट स्थित सन्त शिरोमणि गुरु रविदास मन्दिर पर गुरु रविदास मन्दिर स्मारक के संस्थापक व पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम की 37 वीं पुण्यतिथि गुरुवार को मनायी गयी.

मनाई गई पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम की पुण्यतिथि, लोगों ने उनके योगदान को किया याद...

वाराणसी, भदैनी मिरर। राजघाट स्थित सन्त शिरोमणि गुरु रविदास मन्दिर पर गुरु रविदास मन्दिर स्मारक के संस्थापक व पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम की 37 वीं पुण्यतिथि गुरुवार को मनायी गयी. इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने मंदिर में स्थापित उनके स्मारक पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उनका स्मरण किया.

इस दौरान इंजीनियर गणेश प्रसाद यादव ने बताया कि जगजीवन राम, जिन्हें बाबूजी के नाम से जाना जाता था. एक राष्ट्रीय नेता, स्वतंत्रता सेनानी, सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ने वाले योद्धा, वंचित वर्गों के हिमायती तथा एक उत्कृष्ट सांसद थे.

उन्होंने कहा कि जब भी भारत की आजादी की बात होती है तो अहम भूमिका निभाने वाले क्रांतिकारियों में बाबू जगजीवन राम का भी जिक्र आता है. बाबू जगजीवन राम का 6 जुलाई 1986 को 78 वर्ष की उम्र में निधन हुआ था. ऐसा धीर-वीर-गंभीर नेता इस युग मे मिलना मुश्किल है.