Varanasi: सत्कार रेस्टोरेंट में ग्राहकों से मारपीट और लूट, मुकदमा दर्ज...
डाफी स्थित सत्कार रेस्टोरेंट में ग्राहकों से मारपीट और पिस्टल सटाकर लूट के मामले में लंका थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। लंका के सिरगोवर्धन से भोजन करने डाफी स्थित चर्चित सत्कार रेस्टोरेंट गए तीन कस्टमर ने रेस्टोरेंट के चार मालिकों संग एक अज्ञात के खिलाफ मारपीट सहित लूट के आरोप में लंका थाने में मुकदमा पंजीकृत करवाया है. भले ही रसूख के चले यह पहला मुकदमा लिखा गया हो लेकिन कस्टमर से मारपीट और दुर्व्यवहार की यह कोई पहली घटना नहीं है. स्थानीय पुलिस की मिली भगत से हर बार रेस्टोरेंट संचालक बच निकलता था.
सिरगोवर्धन के रहने वाले रजत कुमार सिंह, सुभम कुमार और आकाश कुमार सिंह दो जुलाई की रात 10 बजे के करीब सत्कार रेस्टोरेंट खाना खाने पहुंचे. आरोप है की जब तीनों भोजन कर बिल भुगतान हेतु काउण्टर पर गये वहां किसी बात को लेकर मालिक व स्टाफ प्रवीण सिंह, विवेक सिंह, अंकित सिंह, प्रदीप सिंह व अज्ञात लोगों द्वारा तीनों कस्टमर के साथ दुर्व्यवहार किया गया. बात बढ़ने लगी तो सुभम कुमार एवं आकाश कुमार का चैन व पर्स छीन लिया गया.
आरोप है की वहाँ के मालिक व स्टाफ के लोगों ने मिलकर रेस्टोरेंट के अन्दर भी मारे और होटेल के बाहर भी मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी. इतना ही नहीं पिस्टल सटाकर घुटने के बल बैठाया गया. रजत ने बताया की रेस्टोरेंट के लोगों ने दो-चैन व दो पर्स जिसमें 6500 एवं 5100 रुपये थे छीन लिया गया. तहरीर के आधार पर लंका पुलिस ने आईपीसी की धारा 147, 148, 323, 504, 506 और 392 में मुकदमा पंजीकृत किया है.
चौकी प्रभारी रमना कुंवर अंशुमान सिंह ने बताया कि प्रकरण की जांच की जा रही है. विवेचना के क्रम में गुण-दोष के आधार पर कार्रवाई की जायेगी.
देर रात तक परोसी जाती है शराब
सूत्र बताते है की होटल संचालक खुद पर सफेदपोश और पुलिस का संरक्षण बताते है. जिसके कारण स्थानीय पुलिस ज्यादा एक्टिव नहीं रहती. रेस्टोरेंट के बने केबिन में दिन में ही शराब परोसी जाती है. शाम ढलते ही रेस्टोरेंट में गहमागहमी का माहौल हो जाता है. शराब पीने के बाद कस्टमर हंगामा करें तो उनसे निपटने के लिए होटल संचालकों ने बकायदा बाउंसर रखे है. जो न केवल कस्टमर के साथ दुर्व्यवहार करते है बल्कि मारपीट कर रेस्टोरेंट से बाहर कर देते है.