आत्महत्या रोकथाम पर एपेक्स मेडिकल शिक्षण संस्थानों में आयोजित हुआ जागरूकता सत्र...
एपेक्स मेडिकल शिक्षण संस्थानों में आत्महत्या रोकथाम पर आयोजित हुआ जागरूकता सत्र.
वाराणसी, भदैनी मिरर। एपेक्स फिजियोथेरेपी, नर्सिंग, पैरामेडिकल शिक्षण संस्थानों एवं सुपर स्पैशलिटी हॉस्पिटल द्वारा विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा घोषित थीम “क्रिएटिंग होप थ्रू एक्शन” पर आत्महत्या को रोकने के उद्देश्य से एक जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि वरिष्ठ मनोचिकित्सक डॉ अज़रा रज़ा शाज़ी, एपेक्स की निदेशिका डॉ. अंकिता पटेल, प्राचार्य डॉ. अक्षय दीक्षित, डॉ अवनीश, प्रो. अनीता नंदी एवं फैकल्टी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर जागरूकता सत्र का शुभारंभ किया गया.
इस अवसर पर एपेक्स की क्लीनिकल साईकेट्रिस्ट डॉ. विभा सारण एवं मुख्य अतिथि डॉ. अज़रा ने अपने वक्तव्य में स्पष्ट किया कि आत्महत्या एक मानसिक स्वास्थ्य समस्या है जिसमें व्यक्ति अपने जीवन को खत्म करने की कोशिश करता है. सामाजिक मानसिक स्वास्थ्य मुद्दों को ध्यान में रखते हुए सहयोग और समर्थन को बढ़ावा देकर आत्महत्या की भावना के प्रभाव को कम किया जा सकता है. साथ ही इंटेरएक्टिव सत्र में डॉ. शाज़ी ने प्रतिभागियों की शंकाओं का समाधान करते हुए आत्महत्या के लक्षणों की पहचान एवं बचाव से भी अवगत कराया. एपेक्स की निदेशिका डॉ अंकिता पटेल ने अपने वक्तव्य में बताया कि सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ अपनी समस्याओं को साझा करने से आत्महत्या जैसी उत्पन्न परिस्थितियों पर काबू पाया जा सकता है.
सत्र का संचालन एपेक्स फिजियोंथेरेपी के उप प्रधानाचार्य डॉ. पुनीत जायसवाल एवं संयोजन मैट्रन रमणी सशी एवं पेशेंट काउन्सलर उपासना उपाध्याय द्वारा किया गया. नर्सिंग प्रो. गौरव सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए सभी 250 से अधिक छात्र-छात्राओं, नर्सिंग स्टाफ एवं फैकल्टी का आभार व्यक्त किया.