DCP ने घूस लेते गिरफ्तार दरोगा को किया निलंबित, भेजा गया जेल...
घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार मड़ौली चौकी प्रभारी रहे दरोगा अजय यादव को डीसीपी वरुणा जोन ने निलंबित कर विभागीय जांच बैठा दी है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। वादी मुकदमा से धारा बढ़ाने और केस को मजबूत करने के लिए ₹25 हजार की रिश्वत लेते एंटी करप्शन टीम द्वारा रंगे हाथ गिरफ्तार मंडुवाडीह के मड़ौली चौकी प्रभारी अजय यादव को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है. उधर, दरोगा अजय यादव को डीसीपी वरुणा जोन अमित कुमार ने निलंबित करते हुए विभागीय जांच बैठा दी है.
मंडुवाडीह के मड़ौली चौकी से शनिवार को एंटी करप्शन टीम ने दरोगा अजय कुमार यादव को ₹25 हजार लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया था. आरोप है कि बीते जून महीने में मंडुवाडीह थाने में दर्ज धोखाधड़ी के मुकदमे में धाराएं बढ़ाने के लिए वह वादी उमंग खन्ना के पिता विषम दास खन्ना से ₹25 हजार की मांग कर रहा था. रुपए न देने पर फाइनल रिपोर्ट लगातार मुकदमा खत्म कर देने की बात कह रहा था. इससे परेशान आकर विशन दास खन्ना ने एंटी करप्शन की वाराणसी इकाई के अफसरों से मुलाकात कर कार्रवाई के लिए गुहार लगाई थी.