Kolkata Rape-Murder Case: ममता का इमोशनल प्ले कार्ड, जूनियर डॉक्टर्स के धरने पर पहुंचीं, कहा- सीएम पद की चिंता नहीं...
कोलकाता में हुए ट्रेनी डाक्टर से दुष्कर्म और हत्या को लेकर विरोध कर रहे जूनियर डॉक्टर्स के बीच शनिवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहुंचीं. उन्होंने डॉक्टर्स से काम पर लौटने की अपील करते हुए भावनात्मक रूप से उन्हें समर्थन देने की बात कही
Kolkata Rape-Murde Case : कोलकाता में हुए ट्रेनी डाक्टर से दुष्कर्म और हत्या को लेकर विरोध कर रहे जूनियर डॉक्टर्स के बीच शनिवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहुंचीं. उन्होंने डॉक्टर्स से काम पर लौटने की अपील करते हुए भावनात्मक रूप से उन्हें समर्थन देने की बात कही. तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा, "मैं आपके दर्द को समझती हूं और आपके साथ खड़ी हूं. मुझे अपने सीएम पद की चिंता नहीं है. मैंने भी छात्र जीवन में कई आंदोलन किए हैं, और मुझे आपकी सुरक्षा की चिंता है.
सीबीआई से दोषियों के लिए फांसी की मांग
सीएम ममता बनर्जी ने कहा, "आपके सड़क पर उतरने से मैं भी रातों को सो नहीं पाई हूं. मुझे एक पहरेदार की तरह जागते रहना पड़ा है. अगर आप काम पर लौट आएं, तो मैं वादा करती हूं कि आपकी सभी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा. हम दोषियों को सजा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।" ममता बनर्जी ने सीबीआई से दोषियों को फांसी की सजा देने की भी मांग की.
इस दौरान प्रदर्शनकारी डॉक्टर्स में से एक, अनिकेत महतो, ने पीटीआई को बताया, "जब तक मृतका को न्याय नहीं मिल जाता और हमारी अन्य मांगें पूरी नहीं हो जातीं, हम अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे, चाहे बारिश हो, गर्मी हो या भूकंप. हम यहां एक नेक उद्देश्य के लिए खड़े हैं और कोई भी हमें इसे पाने से नहीं रोक सकता.
जूनियर डॉक्टर्स बोले- हम जिद्दी नहीं, उद्देश्य साफ है
दूसरे डॉक्टर, सौम्या चक्रवर्ती ने कहा, "अगर कोई हमें अड़ियल और जिद्दी समझता है, तो यह उनकी गलती है,हम चिकित्सक हैं, नेता नहीं. हमारा उद्देश्य सिर्फ स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार करना है. यहां कोई राजनीति नहीं हो रही
आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पास निषेधाज्ञा की अवधि बढ़ी
इस बीच, आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पास निषेधाज्ञा की अवधि 30 सितंबर तक बढ़ा दी गई है। अधिकारियों के अनुसार, यह निषेधाज्ञा पहली बार 18 अगस्त को लागू की गई थी, जिसके तहत पांच से अधिक लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध है।