NIA ने वाराणसी से ISIS के कट्टरपंथी को किया गिरफ्तार, कल दिल्ली कोर्ट में करेंगी पेश...

ISIS के लिए काम करने वाले 24 वर्षीय कट्टरपंथी बासित कलाम को NIA ने छापेमारी कर बुधवार को वाराणसी से गिरफ्तार किया. NIA पूछताछ के लिए युवक को अपने साथ दिल्ली लेकर चली गईं है.

NIA ने वाराणसी से ISIS के कट्टरपंथी को किया गिरफ्तार, कल दिल्ली कोर्ट में करेंगी पेश...

वाराणसी, भदैनी मिरर। ISIS के लिए काम करने वाले लालपुर पांडेयपुर के खजुरी निवासी 24 वर्षीय कट्टरपंथी बासित कलाम को NIA ने छापेमारी कर बुधवार को वाराणसी के गिरफ्तार किया. NIA पूछताछ के लिए युवक को अपने साथ दिल्ली लेकर चली गईं है. उसे गुरुवार को दिल्ली कोर्ट में पेश किया जाएगा. एनआईए की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी गई है. आरोप है की बासित कलाम युवाओं का ब्रेन वाश कर ISIS में भर्ती करवाता था. NIA द्वारा 29 जून 2021 को दर्ज एक मामले में बासित कलाम का नाम सामने आया है.  

NIA द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक जांच के दौरान टीम को पता चला की वाराणसी निवासी बासित कलाम सिद्दीकी भारत में ISIS की ओर से कट्टरपंथी युवाओं की भर्ती में सक्रिय रूप से शामिल था. NIA द्वारा 'वॉयस ऑफ हिंद' मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने और आईएसजेके के तथाकथित आमिर उमर निसार उर्फ ​​कासिम खुरासानी समेत 6 आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद संशोधित रणनीति के तहत एक नई ऑनलाइन पत्रिका वॉयस ऑफ खुरासान के जरिए ऑनलाइन प्रचार को बढ़ावा दिया जा रहा था. बासित कलाम ISIS के संचालकों के साथ सक्रिय संपर्क में था. वह वॉयस ऑफ खुरासान पत्रिका के माध्यम से ISIS के प्रचार सामग्री के निर्माण, प्रकाशन और प्रसार में शामिल था. अफगानिस्तान में स्थित ISIS के अपने आकाओं के निर्देश पर वह एक विस्फोटक 'ब्लैक पाउडर' बनाने की कोशिश कर रहा था. साथ ही इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइसेस (आईईडी) के निर्माण के लिए इस्तेमाल होने वाले अन्य घातक रासायनिक पदार्थों के उपयोग के बारे में ज्ञान प्राप्त कर रहा था.

उसकी तलाशी के दौरान NIA ने आईईडी और विस्फोटक पदार्थों के निर्माण से संबंधित हस्तलिखित नोट, मोबाइल फोन, लैपटॉप, पेन-ड्राइव जैसी सामग्री जब्त की है. टीम उसके इलेक्ट्रॉनिक गैजट की जांच कर उसके साथ जुड़े अन्य लोगों को भी गिरफ्तार करेगी.