वाराणसी में शिवपाल यादव का दावा- वर्ष 2024 में बनाएंगे सरकार, केशव प्रसाद पर भी किया पलटवार...

शिवपाल सिंह यादव ने सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा की वर्ष 2024 में हम सरकार बनायेंगे. भारतीय जनता पार्टी देश को बांटना चाहती है.

वाराणसी में शिवपाल यादव का दावा- वर्ष 2024 में बनाएंगे सरकार, केशव प्रसाद पर भी किया पलटवार...

वाराणसी, भदैनी मिरर। समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल यादव सोमवार को वाराणसी पहुंचे. इस दौरान बाबतपुर एयरपोर्ट से लेकर सर्किट हाउस तक सपा के जोशिले कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं में जमकर उत्साह देखने को मिला. शिवपाल सिंह यादव एक शादी समारोह में शामिल होने  वाराणसी पहुंचे है. 

शिवपाल सिंह यादव ने सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा की वर्ष 2024 में हम सरकार बनायेंगे. भारतीय जनता पार्टी देश को बांटना चाहती है. हम इन्हें सत्ता से हटाएंगे और संगठन को मजबूत बनाएंगे. सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या द्वारा अखिलेश यादव के बारे में दिए गए बयान पर कहा की मैनपुरी की जनता ने सबक सिखा दिया है. केशव प्रसाद मौर्या बड़बोले मंत्री है. हम सबका मिशन सरकार बनाना है.

वर्ष 2024 में चुनाव को लेकर शिवपाल सिंह यादव ने कहा की हम सभी समाजवादी विचारधारा के लोगों को जोड़ने और सरकार बनायेंगे, उसके पहले संगठन को मजबूत करना हमारा मकसद होगा. वहीं राहुल गांधी से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा की वह सब जोड़कर अच्छा काम कर रहे है.