बगीचे में फंदा लगाकर युवक ने की आत्महत्या, परिवारिक कलह से था त्रस्त...
मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के भिखारीपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास 52 बीघा आम के बाग में मंगलवार सुबह एक युवक का पेड़ से लटकता शव मिलने से हड़कंप मच गया.
वाराणसी,भदैनी मिरर। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के भिखारीपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास 52 बीघा आम के बाग में मंगलवार सुबह एक युवक का पेड़ से लटकता शव मिलने से हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची फॉरेंसिक टीम और मिर्जामुराद पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. मृतक के पास मिले आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त हो सकी.
मिली जानकारी के मुताबिक सुबह 7 बजे पुलिस को घटना की जानकारी मिली. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जब मृतक के कपड़ों की तलाशी ली तो उसके पास से आधार कार्ड बरामद हुआ. आधार कार्ड के मुताबिक मृतक की शिनाख्त हर्ष कुमार उर्फ बबलू (45) निवासी ग्राम दुनाई जमुआ थाना कछवा जिला मीरजापुर के रुप में हुआ.
मिर्जामुराद थानाध्यक्ष दीपक कुमार राणावत के मुताबिक मृतक के शरीर पर चोट के एक भी निशान नहीं मिले है, जबकि पेड़ पर मृतक के जूतों के निशान देखे गए है. जिससे प्रतीत होता है कि मृतक पेड़ पर चढ़कर खुद से फांसी लगाया है.
पुलिस ने परिजनों से संपर्क कर घटना की जानकारी दे दी है. परिजनों से बातचीत में पुलिस को पता चला है की मृतक हर्ष कुमार उर्फ बबलू परिवार में कलह व्याप्त होने से लगभग 15 दिनों से अपने घर नहीं जा रहा था. मृतक ने काफी कर्जा भी लिया था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.