संत रविदास जयंती को लेकर बैठक में DCP का निर्देश- झांकी में नहीं बजेंगे अश्लील गाने, नशे की हालत में जुलूस में नहीं होगा कोई शामिल...
संत रविदास जयंती पर सिरगोवर्धन में होने वाले लाखों अनुयायियों की भीड़ को लेकर प्रशासन किसी भी स्तर पर कमी नहीं छोड़ना चाहता.
वाराणसी,भदैनी मिरर। संत रविदास जयंती पर सिरगोवर्धन में होने वाले लाखों अनुयायियों की भीड़ को लेकर प्रशासन किसी भी स्तर पर कमी नहीं छोड़ना चाहता. बुधवार की सुबह पुलिस उपायुक्त (DCP) काशी जोन रामसेवक गौतम ने कोतवाली में काशी जोन के एसीपी, थानेदार, सिविल डिफेंस और मंदिर प्रशासन संग बैठक की.
मादक पदार्थ का न करें सेवन
बैठक में डीसीपी ने स्पष्ट किया कि निकलने वाली झाकियों में केवल संत रविदास जयंती से संबंधित ही झाकियां निकाली जाएंगी. कोई भी राजनैतिक झांकी नहीं होगी. शोभायात्रा के दौरान अभद्र और अश्लील गाने नहीं बजेंगे, उत्कृष्ट भाषा वाले भजन ही बजने चाहिए. इस दौरान कोई भी मादक पदार्थ का सेवन नहीं करेगा और नशे की हालत में जुलूस में शामिल नहीं होगा. किसी भी स्थिति में महिलाओं से छेड़छाड़ और छींटाकशी की घटनाएं घटित न हो. केवल परम्परागत जुलूस ही निकाले जाएंगे, नए झांकी की अनुमति नहीं होगी. लाउडस्पीकर का प्रयोग तेज ध्वनि में न हो, न्यायालय द्वारा निर्धारित डेसिबल में ही विस्तारक यंत्रों का प्रयोग हो.
बिना अनुमति नहीं निकलेगी झांकी
डीसीपी ने कहा की सभी आयोजक जुलूस की अनुमति प्राप्त कर ले, ताकि उसी हिसाब से सुरक्षाकर्मी सभी झांकियों के साथ लगा दिए जाएं. साथ ही आयोजकों को निर्देशित किया कि सुरक्षा को देखते को देखते हुए भारी वाहन में झांकी न रखें, ताकि मार्ग में कोई व्यवधान उत्पन्न न हो. उन्होंने कहा की अनुमति के साथ शपथ पत्र लिया जाएगा की जुलूस कहा से कहा तक और कितने समय तक निकलेगा और उस जुलूस में कितने लोग शामिल होंगे? डीसीपी ने कहा की आयोजक खुद के स्वयंसेवकों का पहचान पत्र बनाकर जुलूस के दाएं, बाए और आगे-पीछे तैनात करें, ताकि कोई भी बाहरी व्यक्ति जुलूस में शामिल न हो.
डीसीपी ने कहा कि त्यौहार रजिस्टर का सभी थानेदार अवलोकन कर लें, ताकि पिछले जयंती पर किस प्रकार की समस्याएं या व्यवस्थाएं हुई थी उसका अंदाजा मिल जाए. साथ ही सभी सहायक पुलिस आयुक्त और थानेदार जुलूस मार्ग का भ्रमण कर लटके हुए बिजली के तार को समय से पहले दुरुस्त करवाएं. जुलूस निर्धारित मार्ग से ही कार्यक्रम स्थल सीरगोवर्धन (लंका को) जायेगा. सिविल डिफेंस के पदाधिकारी 150 लोग उपलब्ध करायेंगे जो प्रत्येक झांकी पर रहेंगे. वह पुलिसकर्मी को सहयोग करते हुए शांति कानून व्यवस्था बनाये रखेंगे.
बैठक में अपर पुलिस उपायुक्त राजेश कुमार पाण्डेय के आलावा सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली प्रतीक कुमार, सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध अवधेश पांडेय, सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर प्रवीण सिंह के आलावा सभी थाना प्रभारी और आचार्य महंत भारत भूषण दास राष्ट्रीय अध्यक्ष संत रविदास ट्रस्ट सीरगोवर्धन लंका और सतीश कुमार प्रबंधक मौजूद रहे. इस दौरान सिविस डिफेंस समाज संगठन के पदाधिकारीगण भी उपास्थित रहें.