शिव बारात को लेकर DCP की बैठक: परंपरागत ही निकलेगी बारात, त्यौहार रजिस्टर का अधिकारी कर लें अवलोकन...
DCP meeting regarding Shiv procession. The procession will turn out to be traditional, the official of the festival register should observe. महाशिवरात्रि पर निकलने वाली शिव बारात को लेकर आयोजकों संग डीसीपी ने बैठक की।
वाराणसी,भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बीच त्यौहारों को सकुशल संपन्न करवाना भी जिला प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है। रविदास जयंती के बाद अब जिला प्रशासन महाशिवरात्रि की तैयारियों में जुट गई है। मंगलवार को पुलिस उपायुक्त (DCP) काशी जोन आर.एस. गौतम ने शिव बारात के आयोजकों संग बैठक कर दिशा-निर्देश दिए।
आयोजन की ले लें अनुमति
डीसीपी ने कहा कि श्री काशी विश्वनाथ मंदिर सहित अन्य शिवालयों में जलाभिषेक और दर्शन-पूजन के लिए भारी मात्रा में शिवभक्तों का आगमन होता है, ऐसे में उसी दिन शिव बारात भी निकाली जाती है। ऐसे में थानेदार त्यौहार रजिस्टर का अवलोकन कर ड्यूटी तैयार कर लें। सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) स्वतः यह जांच लें कि जो परंपरागत शिव बारात निकलती रही है उस मार्ग पर किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो। आयोजक पहले से ही आयोजन की अनुमति प्राप्त कर लें और कोई भी बारात में मादक पदार्थों का सेवन कर शामिल न हो।
इस दौरान डीसीपी ने आयोजकों ने कहा कि अपने बारात संग खुद के स्वयंसेवक तैनात करें , उसकी सूची हर हाल में थाना प्रभारी या सहायक पुलिस आयुक्त को उपलब्ध करवा दिया जाए। उन्होनें आयोजकों से कहा कि किसी भी दशा में भारी वाहन पर शिव बारात न निकालें जिससे मार्ग में कोई अव्यवस्था उत्पन्न हो।
इस दौरान एडीसीपी राजेश कुमार पाण्डेय, त्रिलोचन त्रिपाठी सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली, अवधेश पाण्डेय सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध, प्रवीण कुमार सिंह सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के अलावा सभी प्रभारी निरीक्षक और थानाध्यक्ष मौजूद रहे।