तनावमुक्त माहौल में बच्चों को शिक्षित करना मेरी प्राथमिकता, शारीरिक और मानसिक रूप से छात्रों को कर रहे तैयार: संदीप सिंह

Educating children in a stress free environment is my priority preparing students physically and mentally Sandeep Singhतनावमुक्त माहौल में बच्चों को शिक्षित करना मेरी प्राथमिकता, शारीरिक और मानसिक रूप से छात्रों को कर रहे तैयार: संदीप सिंह

तनावमुक्त माहौल में बच्चों को शिक्षित करना मेरी प्राथमिकता, शारीरिक और मानसिक रूप से छात्रों को कर रहे तैयार: संदीप सिंह

वाराणसी, भदैनी मिरर। तनावमुक्त वातावरण में शिक्षा देना ही स्कूल की प्राथमिकता है। कोविड़ संक्रमण कॉल के दौरान बच्चों को घर बैठने की आदत हो गई थी, बच्चे चंचल होते है अभी उनके मन को कक्षाओं में लगाया जा रहा है। उक्त बातें बीएनएस इंग्लिश स्कूल के निदेशक संदीप सिंह ने छात्रों के अभिभावकों को अंकपत्र वितरित करने के दौरान कही। 

संदीप सिंह ने कहा कि परीक्षा मात्र इसके लिए है जिससे यह पता चले हमनें जितना पढ़ाया बच्चे उतना सीख पाए या नहीं। परीक्षा के अंकों से छात्रों की प्रतिभा का आकलन करना उचित नहीं है। बीएनएस इंग्लिश स्कूल बच्चों को शारीरिक, मानसिक रूप से तैयार कर रहा है। ताकि वह भविष्य की शैक्षणिक चुनौतियों का सामना करते हुए अपना भविष्य सवारें।