महाशिवरात्रि को लेकर आज रात से लागू हो जाएगा डायवर्जन, मंदिर क्षेत्र को बनाया गया नो व्हक़ील जोन...

Diversion will be implemented from tonight regarding Mahashivratri, no vehicle zone has been made in the temple area. महाशिवरात्रि को लेकर सोमवार की रात से नो एंट्री संग रुट डायवर्जन लागू कर दिया गया है. श्री काशी विश्वनाथ मंदिर क्षेत्र को नो व्हीकल जोन में तब्दील किया गया है.

महाशिवरात्रि को लेकर आज रात से लागू हो जाएगा डायवर्जन, मंदिर क्षेत्र को बनाया गया नो व्हक़ील जोन...

वाराणसी,भदैनी मिरर। काशी में महाशिवरात्रि पर होने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए कमिश्नरेट पुलिस ने विभिन्न मार्गों पर वाहनों को प्रतिबंधित करने के साथ ही ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया है। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार यह प्रतिबंध व डायवर्जन 28 फरवरी की रात 10 बजे से दो फरवरी की रात 12 बजे तक लागू रहेगा। मैदागिन से चौक, गोदौलिया होते हुए रामापुरा।  रामापुरा चौराहे से गोदौलिया होते हुये मैदागिन तक सम्पूर्ण मंदिर मार्ग पर नो व्हीकल जोन रहेगा। इस दौरान शव वाहनों, फायर ब्रिगेड व एंबुलेंस प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे। 

  1. मैदागिन से चौक होते हुए गोदौलिया की तरफ जाने वाले वाहनो को मैदागिन चौराहा से आगे नहीं जाने दिया जायेगा। टाउन हाल की तरफ से आने वाले किसी भी प्रकार के छोटे बड़े भारी एवं हल्के वाहन को चौक की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को मैदागिन चौराहे के तरफ मोड़ कर विश्वेश्वरगंज के रास्ते गोलगड्डा की तरफ भेजा जायेगा। 
  2. काशीपुरा के तरफ से आने वाले वाहनों को मैदागिन के तरफ मोड़ दिया 3 जायेगा। चौक थाने के सामने व ठठेरी बाजार तथा दालमण्डी के तरफ से आने वाले वाहनों को पूर्णतया रोक दिया जायेगा। गुरुबाग की तरफ से आने वाले किसी प्रकार वाहनों को लक्सा थाने आगे नहीं जाने दिया जायेगा। यह ट्रैफिक गुरुबाग से कमाच्छा की ओर तथा लक्सा से औरंगाबाद की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा पर औरंगाबाद से बेनिया जाने वाली गली में प्रवेश नहीं करने दिया जायगा।
  3. लहुराबीर से बेनियाबाग की तरफ तीन पहिया एवं भारी वाहन को नहीं जाने दिया जायेगा, पर छोटे वाहन बेनिया बागटाउन हाल पार्किंग तक जाने दिये जायेगें। लहुराबीर से मैदागिन के तरफ छोटे व नीजी वाहन मैदागिन टाउन हाल पार्किंग तक जाने दिये जायेगे।
    लहुराबीर से बेनियाबाग मार्ग पर चेतगंज थाने के सामने तथा अन्य आने वाली गली जो लहराबीर से रामापुरा चौराहे तक सड़क के दोनो तरफ खुलती है उनपर भी बैरियर लगाया जायेगा ताकि अन्दर से कोई तीन पहिया, चार पहिया एवं भारी वाहन उक्त मार्ग पर न आने पाये। 
  4. बेनिया तिराहा से गिरजाघर की तरफ समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगें। इन वाहनों को लहुराबीर, पियरी की तरफ डायवर्ट कर निकाला जायेगा। बेनिया स्थित पार्किंग पर पार्क कराया जायेगा। यह ट्रैफिक बनिया से कबीरचौरा की तरफ मोड़ दिया जायेगा।
  5. अस्सी, सोनारपुरा से होकर गोदौलिया की तरफ जाने वाली सभी प्रकार के वाहनों को सोनारपुरा चौराहा से आगे नहीं जाने दिया जायेगा। इन वाहनों को अन्य मार्गों पर मोड़ दिया जायेगा। भेलूपुर थाने के सामने से रेवड़ी तालाब होते हुए रामापुरा की तरफ जाने वाले चार पहिया- तीन पहिया वाहनों को भेलूपुर चौराहे से आगे नहीं जाने दिया जायेगा। इन वाहनों को कमच्छा की तरफ मोड़ दिया जायेगा।
  6. बेनिया तिराहा से गिरजाघर की तरफ समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगें। इन वाहनों को लहुराबीर, पियरी की तरफ डायवर्ट कर निकाला जायेगा। बेनिया स्थित पार्किंग पर पार्क कराया जायेगा। यह ट्रैफिक बनिया से कबीरचौरा की तरफ मोड़ दिया जायेगा।
  7. अस्सी, सोनारपुरा से होकर गोदौलिया की तरफ जाने वाली सभी प्रकार के वाहनों को सोनारपुरा चौराहा से आगे नहीं जाने दिया जायेगा। इन वाहनों को अन्य मार्गों पर मोड़ दिया जायेगा। भेलूपुर थाने के सामने से रेवड़ी तालाब होते हुए रामापुरा की तरफ जाने वाले चार पहिया- तीन पहिया वाहनों को भेलूपुर चौराहे से आगे नहीं जाने दिया जायेगा। इन वाहनों को कमच्छा की तरफ मोड़ दिया जायेगा।
  8. रेवड़ी तलाब पार्क तिराहा से रामापुरा की तरफ जाने वाले वाहनों को रेवड़ी तालाब पार्क से आगे नहीं जाने दिया जायेगा। इन वाहनों को भेलूपुर थाने की तरफ मोड़ दिया जायेगा।
    उपरोक्त मार्ग से मिलने वाली बीच की गलियों से होकर आने वाले वाहनों पर भी यह प्रतिबंध लागू होगा।  ड्यूटी में लगे हुये अधिकारी-कर्मचारी यह सुनिश्चित करेगें कि प्रतिबन्धित क्षेत्र में वाहनों का आवागमन किसी भी दशा में न हो।
  9. ड्यूटी पर नियुक्त अधिकारियों- कर्मचारियों के वाहन मैदागिन तक ही जायेगें। मैदागिन से श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर तक ये वाहन भी प्रतिबंधित रहेगें व गोदौलिया तक आने वाले विभागीय कमियों के दो पहिया वाहन गोदौलिया में नगर निगम वाहन पार्किंग में पार्क किये जायेगें।
  10. पुलिस बल एवं अर्द्ध सैनिक बलों को ड्यूटी पर ले जाने-आने के लिये प्रयोग किये जाने वाले बड़े वाहन केवल मैदागिन तक ही जा सकेगें। मैदागिन से चौक की तरफ जाने पर इन वाहनों पर भी प्रतिबंध रहेगा। इन वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था थाना कोतवाली में की गयी है।