मायावती ने राहुल गांधी की आरक्षण नीति को बताया छल, जातीय जनगणना पर उठाए सवाल
बसपा प्रमुख मायावती ने कांग्रेस और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर आरक्षण नीति को लेकर तीखा हमला बोला है
लखनऊ। बसपा प्रमुख मायावती ने कांग्रेस और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर आरक्षण नीति को लेकर तीखा हमला बोला है. उन्होंने राहुल गांधी की आरक्षण नीति को छलपूर्ण बताते हुए कहा कि कांग्रेस की एससी, एसटी और ओबीसी के लिए आरक्षण नीति दोहरी और अस्पष्ट है.
मायावती ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस और राहुल गांधी देश में वोट बैंक के लिए आरक्षण का समर्थन करते हैं और इसे 50 प्रतिशत से अधिक बढ़ाने की बात करते हैं, जबकि विदेशों में जाकर आरक्षण समाप्त करने की वकालत करते हैं. उन्होंने जनता से अपील की कि कांग्रेस के इस दोहरे रवैये से सावधान रहें.
मायावती ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उसने ओबीसी आरक्षण से संबंधित मंडल आयोग की सिफारिशों को लागू नहीं किया और बसपा द्वारा प्रमोशन में एससी-एसटी आरक्षण को प्रभावी बनाने के लिए लाए गए संविधान संशोधन विधेयक को भी पारित नहीं होने दिया.
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस ने जातीय जनगणना को अपने शासनकाल में नजरअंदाज किया, और अब जब वह सत्ता से बाहर है, तो इसे एक राजनीतिक मुद्दा बना रही है, जो केवल दिखावा है.