वाराणसी: अवैध पक्षी व्यापार पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, तीन गिरफ्तार

सूचना के आधार पर वन संरक्षक ने क्षेत्रीय वन अधिकारी, वाराणसी और वन सुरक्षा दल ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को प्रतिबंधित प्रजाति के पक्षियों का अवैध व्यापार करते हुए गिरफ्तार किया.

वाराणसी: अवैध पक्षी व्यापार पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, तीन गिरफ्तार

वाराणसी, भदैनी मिरर। वन संरक्षक रवि कुमार सिंह को सूचना प्राप्त हुई कि सिगरा चौराहे पर प्रतिबंधित प्रजाति के पक्षियों का अवैध व्यापार किया जा रहा है. सूचना के आधार पर वन संरक्षक ने तुरंत क्षेत्रीय वन अधिकारी, वाराणसी और वन सुरक्षा दल को मौके पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए. तत्परता से कार्रवाई करते हुए, क्षेत्रीय वन अधिकारी और उनकी टीम ने तीन आरोपियों को प्रतिबंधित प्रजाति के पक्षियों का अवैध व्यापार करते हुए गिरफ्तार किया.

गिरफ्तार किए गए पक्षियों में प्लम हेडेड पैराकीट, रोज रिंगेड पैराकीट और मुनिया शामिल हैं. गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण इस प्रकार है: आरिफ, पुत्र सिंगली (पड़ाव, वाराणसी) के पास चार तोते, तालिब, पुत्र बल्ली (सतेन्द्रपुर, आदमपुरा) के पास 10 तोते और 20 लालमुनिया, तथा मोइन, पुत्र मोहम्मद इलियास (हसनपुरा, विशेश्वरगंज) के पास 12 तोते और 36 लालमुनिया बरामद किए गए.

अभियुक्तों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम-1972 की धारा 9 और 51 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजने की प्रक्रिया चल रही है. वन विभाग पिछले तीन दिनों से प्रतिबंधित प्रजातियों के पक्षियों के अवैध शिकार और व्यापार की रोकथाम के लिए अभियान चला रहा है. 24 सितंबर 2024 को भी विभाग ने प्रतिबंधित प्रजाति के 8 पक्षी बरामद किए थे, हालांकि उस समय आरोपी फरार हो गए थे। इस मामले में भी अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.