किराये का कमरा लेकर महिलाओं के आभूषणों की ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार, 3 सोने की चेन समेत 16 हजार कैश बरामद

चोलापुर थाने की पुलिस ने किराये का कमरा लेकर महिलाओं के आभूषणों की ठगी करने वाले तीन शातिरों को धर दबेचा हैं. पुलिस ने उनके पास से चोरी की एक सोने की चेन , 3 मोबाइल, घटना में प्रयुक्त बाइक व 16,550 रुपये नगदी बरामद किया है.

किराये का कमरा लेकर महिलाओं के आभूषणों की ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार, 3 सोने की चेन समेत 16 हजार कैश बरामद

वाराणसी, भदैनी मिरर। चोलापुर थाने की पुलिस ने किराये का कमरा लेकर महिलाओं के आभूषणों की ठगी करने वाले तीन शातिरों को धर दबेचा हैं. पुलिस ने उनके पास से चोरी की एक सोने की चेन, 3 मोबाइल, घटना में प्रयुक्त बाइक व 16,550 रुपये नगदी बरामद किया है. घटना का खुलासा मंगलवार को डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीणा ने किया.

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि बीते 25 जुलाई को इमिलिया गांव में हम लोगों ने दुकान खोलने के लिए एक कमरे को किराये पर लिया और दुकान खोलने का दिखावा करके पूजा पाठ किया. इसके बाद मकान मालकिन से उनका मंगलसूत्र का लाकेट रिपेयर करने के लिए लिया और उनको बोहनी कराने को कहा. वह जैसे ही पैसा लेने गयी तभी वहां पर बैठी हुई एक बुजुर्ग महिला के गले में पहनी हुई चेन खींचकर भाग गये थे.

आरोपियों ने आगे बताया कि उस दिन मैं (विनोद सेठ) व अनिल सोनी दुकान पर गये थे और लक्ष्मण सोनी को थोड़ी दूर से नजर रख रहा था और जो चोरी का माल व पैसे बरामद हुए है यह वही चेन है जो हम लोग उस दिन इमिलिया से बुजुर्ग महिला से छीने था. जो मंगलसूत्र लिए थे उसके लाकेट को बेच दिया, जो पैसा हमें मिले हम लोगों ने आपस में बराबर बांट लिए थे. उसमें से कुछ पैसे खर्च हो गए और यही पैसा हम लोगों के पास बचा हुआ है. आज हम लोग यह चेन किसी अनजान राहगीर को बेचने के लिए जा रहे थे कि तभी पुलिस ने हमें पकड़ लिया.

पुलिस ने सर्विलांस व अन्य माध्यमों से आरोपियों की शिनाख्त कर उन्हें चोलापुर थाना क्षेत्र के हरिबल्लमपुर रिंग रोड के पास से सोमवार देर रात आरोपियों को दबोच लिया. गिरफ्तार आरोपियों में लक्ष्मण सोनी का आपराधिक इतिहास लम्बा है। उसके खिलाफ बनारस के कई थानों में आधा दर्जन से ज्यदा मुकदमे दर्ज हैं. 

आरोपियों की गिरफ़्तारी करने वाली पुलिस टीम में शिवपुर इंस्पेक्टर उदयवीर सिंह, एसआई नितिन सिंह, एसआई अजीत मिश्रा, एसआई विपिन कुमार पांडेय, एसआई गौरव सिंह, हेड कांस्टेबल रामबाबू, कांस्टेबल ज्ञानेंद्र यादव, कांस्टेबल बालमुकुन्द मौर्य, हेड कांस्टेबल शिव गोविन्द, कांस्टेबल सतीश चौरसिया शामिल रहे। वहीं एसओजी टीम से प्रभारी मनीष मिश्रा, एसआई कुमार गौरव सिंह, हेड कांस्टेबल प्रमोद सिंह व कांस्टेबल मनीष बघेल शामिल रहे. गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को चंद्रकांत मीणा डीसीपी वरुणा जोन ने 10000 हजार नगद पुरस्कार दिया हैं.