लोकसभा चुनाव के तारीखों का कल हो जायेगा एलान, देश भर में प्रभावी होगी आदर्श आचार संहिता...

लोकसभा चुनाव 2024 के तारीखों का एलान शनिवार को चुनाव आयोग कर देगा. इसके साथ ही देशभर में आदर्श आचार संहिता लागू हो जायेगा. आयोग कुछ राज्यों के विधानसभा चुनाव के तारीखों की भी घोषणा कर सकता है.

लोकसभा चुनाव के तारीखों का कल हो जायेगा एलान, देश भर में प्रभावी होगी आदर्श आचार संहिता...

लखनऊ, भदैनी मिरर। लोकसभा चुनाव के तारीखों का इंतजार शनिवार को खत्म हो जाएगा. चुनाव आयोग ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस बुलाई है. तारीखों का एलान होने से देशभर में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगा. शनिवार को आयोग कई राज्य के विधानसभा चुनावों के डेट का भी ऐलान करेगा.

चुनावी आदर्श आचार संहिता लागू होते ही राजनीतिक दलों को कई तरह के प्रतिबंधों का पालन करना पड़ेगा. सूत्रों की माने तो लोकसभा चुनाव देशभर में सात से आठ चरणों में हो सकते है. चुनाव आयोग ओडिशा, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों के तारीखों का भी ऐलान कर देगा.

बता दे, 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के लिए 11 अप्रैल से लेकर 19 मई के बीच 7 चरणों में चुनाव कराए गए थे. चुनाव के परिणाम 23 मई को घोषित किए गए थे. उस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 303 सीटों पर जीत हासिल की थी. भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन ने 353 सीटें जीतीं. कांग्रेस पार्टी महज 52 सीटें जीत सकी और कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन को कुल 92 सीटें मिली थी.