वाराणसी में छिपकर रह रहा था 2 लाख का इनामी अमन स्कोडा, पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर ले गई साथ, दंग रह गए लोग...
रविंद्रपुरी (भेलूपुर) में छिपकर 2 लाख रुपए का इनामी अमन स्कोडा के रहने की भनक किसी को न थी.
वाराणसी, भदैनी मिरर। रविंद्रपुरी (भेलूपुर) में छिपकर 2 लाख रुपए का इनामी अमन स्कोडा के रहने की भनक किसी को न थी. शुक्रवार सुबह आसपास के लोग दंग तब रह गए जब भेलूपुर पुलिस की मदद ने पंजाब पुलिस ने सुबह छह बजे अमन स्कोडा को कमरे से निकलते ही दबोच लिया. अब पुलिस को कमरा दिलवाने वाले की तलाश है. उधर, पंजाब पुलिस इनामी बदमाश को अपने साथ ले गई. वांटेड अमन 15 दिन पहले रविंद्रपुरी में किराए पर कमरा किराए लेकर ठहरा था.
देर में ही पुलिस ने कर ली थी घेरेबंदी
पंजाब पुलिस को अमन स्कोडा की सरगर्मी से तलाश थी. अमन हर महीने अपना लोकेशन बदल रहा था. पंजाब पुलिस लगातार सर्विलांस के माध्यम से अमन की जानकारी इकट्ठा कर रही थी. पंजाब पुलिस को सूचना मिली कि अमन गुजरात अपने किसी परिचित के यहां रुका है. पंजाब पुलिस ने गुजरात में जाल बिछाया लेकिन अमन तब तक अपना ठिकाना बदलकर वाराणसी आ गया. पुलिस को जानकारी मिली कि अमन अपने गुजरात वाले रिश्तेदार के किसी परिचित के माध्यम से ही रविंद्रपुरी में रह रहा था. अमन ने बिना मकान मालिक के कमरे की तलाश में था. जैसे ही पंजाब पुलिस को सर्विलांस से सूचना मिली, वह एसीपी भेलूपुर डाक्टर अतुल अंजान त्रिपाठी से संपर्क साधा. भेलूपुर पुलिस की मदद से पंजाब पुलिस ने अमन के कमरे की घेरेबंदी गुरुवार रात 1:30 बजे ही कर दिया. शुक्रवार सुबह 6 बजे जैसे ही वह अपने कमरे से बाहर निकला पंजाब पुलिस ने अरेस्ट कर लिया.
बताया था खुद को रियल एस्टेट कारोबारी
प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर विजय कुमार शुक्ला ने बताया कि आरोपी अपने को रियल एस्टेट का कारोबारी बताकर रविंद्रपुरी में रह रहा था. एसीपी भेलूपुर डॉक्टर अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि मकान मालिक बाहर रहते हैं. उनसे बातचीत कर कमरे दिलाने वाले के बारे में पता किया जाएगा. आरोपी बलवा हत्या के प्रयास सहित अन्य मामले में वांछित चल रहा था. उसके खिलाफ पंजाब के कई जिलों में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है. करोड़ों रुपए की लोगों के साथ ठगी भी किया है. आरोपी कमरे से सुबह चाय पीने के लिए निकलता था. कुछ देर अस्सी इलाके में घूमने के बाद कमरे पर आ जाता था.