क्राइम मीटिंग में सीपी की दो टूक, पॉक्सो में मामले में शिथिलता नहीं होगी बर्दाश्त, पेंडिंग मामलों का करें खुलासा...

सीपी के समीक्षा बैठक में थानेदारों के पसीने छूटते रहे. एक-एक कर अपराध के पेंडिंग पड़े विवेचना पर उन्होंने जानकारी ली. कहा की विवेचक समयानुसार गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें. उन्होंने इस दौरान स्पष्ट निर्देश दिया की थानेदार, चौकी प्रभारी और एसीपी खुद क्षेत्र में प्रत्येक दिन गश्त करें और संभ्रांत जनता से मुलाकात करते रहे. 

क्राइम मीटिंग में सीपी की दो टूक, पॉक्सो में मामले में शिथिलता नहीं होगी बर्दाश्त, पेंडिंग मामलों का करें खुलासा...

वाराणसी, भदैनी मिरर। पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने पुलिस लाइन सभागार में शनिवार को अपराध गोष्ठी की. इस दौरान कमिश्नरेट के सभी थानों के प्रभारी मौजूद रहे. सीपी के समीक्षा बैठक में थानेदारों के पसीने छूटते रहे. एक-एक कर अपराध के पेंडिंग पड़े विवेचना पर उन्होंने जानकारी ली. कहा की विवेचक समयानुसार गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें. उन्होंने इस दौरान स्पष्ट निर्देश दिया की थानेदार, चौकी प्रभारी और एसीपी खुद क्षेत्र में प्रत्येक दिन गश्त करें और संभ्रांत जनता से मुलाकात करते रहे. 

पॉक्सो के मामले में रहे संवेदनशील

 शासन के 100 दिन के अभियान में वाराणसी कमिश्नरेट को प्रथम स्थान आने पर सीपी ने सबको बधाई दी. कहा की यह टीम वर्क है, ऐसे ही कार्य करने की जरूरत है. उन्होंने कहा की पाक्सो एक्ट की लम्बित विवेचनाओं में किसी भी स्थिति में लापरवाही न बरतें. समयानुसार चार्जशीट न्यायालय प्रेषित कर प्रभावी मॉनिटरिंग करके अभियुक्त को सजा दिलवाएं. इसके साथ ही सीपी ने गैंगेस्टर और गुण्डा एक्ट में वांछित अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. साथ ही कहा की IGRS पोर्टल पर प्राप्त होने वाले प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण किया जाए. 

श्रद्धालुओं को न होने पाए असुविधा

सीपी ने कहा की सावन माह काशी के लिए महत्त्वपूर्ण है. ऐसे में कमिश्नरेट के लगभग सभी थानों में शिवालय है, जहां पूरे माह श्रद्धालुओं की भारी भीड़ होती है. ऐसे में कावड़ियों की भी भीड़ होगी, वह नंगे पांव ही आते है. ऐसे में उन्हें बेहतर मार्ग, जगह जगह पेय जल, समुचित सुरक्षा और किसी भी प्रकार का अवरोध न हो. इसके लिए एसीपी खुद शिवालयों की तैयारी देख ले. उन्होंने निर्देशित किया की निरोधात्मक कार्रवाई तेज की जाए.

बैठक में अपर पुलिस आयुक्त, मुख्यालय एवं अपराध संतोष कुमार सिंह, पुलिस उपायुक्त काशी जोन राम सेवक गौतम, पुलिस उपायुक्त वरूणा जोन आरती सिंह, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन राजेश कुमार पाण्डेय, अपर पुलिस उपायुक्त वरूणा जोन प्रबल प्रताप सिंह, अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध ममता रानी चौधरी, सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली त्रिलोचन त्रिपाठी, सहायक पुलिस आयुक्त, दशाश्वमेध अवधेश कुमार पाण्डेय, सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर प्रवीण कुमार सिंह एवं सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज संतोष कुमार मीना मौजूद रहे।