वाराणसी: चार थाना क्षेत्रों में जेसीपी ने लगाई जनचौपाल, सबसे ज्यादा जमीन से जुड़े विवाद पहुंचे, चौपाल में नहीं पहुंचे राजस्व विभाग के कर्मचारी

वाराणसी कमिश्नरेट के संयुक्त पुलिस कमिश्नर (जेसीपी)  डॉ. के एजिलरसन ने रविवार को बड़ागांव, राजातालाब, लंका और मंडुवाडीह क्षेत्र में जनचौपाल लगाकर जनता की शिकायतों को सुना.

वाराणसी: चार थाना क्षेत्रों में जेसीपी ने लगाई जनचौपाल, सबसे ज्यादा जमीन से जुड़े विवाद पहुंचे, चौपाल में नहीं पहुंचे राजस्व विभाग के कर्मचारी

वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी कमिश्नरेट के संयुक्त पुलिस कमिश्नर (जेसीपी)  डॉ. के एजिलरसन ने रविवार को बड़ागांव, राजातालाब, लंका और मंडुवाडीह क्षेत्र में जनचौपाल लगाकर जनता की शिकायतों को सुना. जेसीपी के जनचौपाल से जनता की शिकायतों का सप्ताह भर में निस्तारण हो रहा है. हालांकि जेसीपी के जनचौपाल में अन्य विभाग के संबंधित अधिकारी नहीं पहुंच रहे है, इसको लेकर जेसीपी ने नाराजगी व्यक्त की है.

निस्तारण के लिए बनाई गई टीम

जेसीपी डॉ. के एजिलरसन ने बताया कि जनचौपाल में आने वाली शिकायतों के निस्तारण के लिए पुलिस की एक टीम बनाई गई है. जो अन्य विभागों से भी समन्वय स्थापित कर शिकायतों को सम्बंधित विभागों को फॉरवर्ड कर रही है. आज जितनी भी समस्याएं आई है, सभी प्रार्थना पत्रों को लिया गया है, अगले सात दिनों में वादी संतुष्ट हो इसको हम सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने बताया कि हम वादी से तब तक फीडबैक ले रहे है, जब तक वह पूरी तरह संतुष्ट न हो जाए.

ज्यादातर जमीन से जुड़े आए विवाद

जेसीपी डॉ. के एजिलरसन ने बताया कि उनके जनचौपाल में ज्यादातर शिकायतें जमीन से जुड़े जैसे रास्ते का विवाद, बिजली की समस्या, छोटे मोटे पाटीदार के विवाद आए है. सभी समस्याओं का एक सप्ताह के अंतर निपटारा हो हमारी टीम इसको सुनिश्चित करेगी.

डीएम को लिखेंगे पत्र

जेसीपी डॉ. के एजिलरसन के जन चौपाल में अन्य विभाग के कर्मचारी पहुंचे ही नहीं. जबकि सबसे ज्यादा विवाद राजस्व विभाग से जुड़ा आया. जन चौपाल में राजस्व विभाग के नायब तहसीलदार, लेखपाल भी नदारद रहे. यह काफी चर्चा का विषय बना रहा. मीडिया द्वारा पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इसको लेकर जिलाधिकारी महोदय को पत्र लिखकर अवगत करवाया जाएगा. यह सुनिश्चित किया जाएगा कि आगे से लगने वाले जन चौपाल में सभी विभागों की। उपस्थिति हो.