एसएमएस वाराणसी ने मनाया 30वां स्थापना दिवस, संस्कृत विवि के कुलपति ने 30 वर्षों की उपलब्धियां को सराहा

स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज (एस.एम.एस) ने अपने 30वें स्थापना दिवस का जश्न समारोह “आधारशिला – 2024” के रूप में भव्यता के साथ मनाया।

एसएमएस वाराणसी ने मनाया 30वां स्थापना दिवस, संस्कृत विवि के कुलपति ने 30 वर्षों की उपलब्धियां को सराहा

वाराणसी। स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज (एस.एम.एस) ने अपने 30वें स्थापना दिवस का जश्न समारोह “आधारशिला – 2024” के रूप में भव्यता के साथ मनाया। इस अवसर पर संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बिहारी लाल शर्मा मुख्य अतिथि रहे. जिन्होंने एस.एम.एस के 30 वर्षों की उपलब्धियों को सराहा। प्रो. शर्मा ने कहा कि संस्थान ने शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है और कई युवाओं का भविष्य संवारकर उन्हें समाज के लिए मूल्यवान बनाया है। साथ ही उन्होंने धर्म और संयम के आदर्शों पर विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया और भविष्य की चुनौतियों का सामना ईमानदारी और संकल्प के साथ करने के लिए प्रेरित किया।

विशिष्ट अतिथि प्रो. दुर्ग सिंह चौहान, पूर्व कुलपति, अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय, ने शिक्षा के बदलते स्वरूप और नवाचार की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि एस.एम.एस. ने छात्रों को आधुनिक समय के अनुकूल अवसर दिए हैं जिससे वे तेजी से बदलते युग में सफल हो रहे हैं।

पद्मश्री डॉ. राजेश्वर आचार्य, उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के अध्यक्ष ने वाराणसी की सांस्कृतिक धरोहर पर जोर देते हुए कहा कि एस.एम.एस. वाराणसी ने शिक्षा और संस्कृति के मिश्रण से इस भावना को जीवंत रखा है। उन्होंने विद्यार्थियों को अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़े रहते हुए वैश्विक दृष्टिकोण अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया।

रोहनिया के पूर्व विधायक श्री सुरेन्द्र नारायण सिंह ने एस.एम.एस. को 30 वर्षों की शानदार यात्रा के लिए बधाई दी और इसकी सामुदायिक भूमिका की सराहना की। उन्होंने विश्वास जताया कि संस्थान ऐसे नागरिक तैयार करता रहेगा जो समाज में सकारात्मक योगदान देंगे।

संस्थान के निदेशक प्रो. पी. एन. झा ने स्वागत भाषण में एस.एम.एस. की सफलता का श्रेय सभी संकाय सदस्यों, छात्रों और संस्थान के समर्थकों को दिया। उन्होंने कहा कि 30 साल पूरे कर अब संस्थान और दृढ़ता से समग्र शिक्षा में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है।

यह दो दिवसीय आयोजन विभिन्न रंगारंग प्रतियोगिताओं से सजी रहा, जिनमें एकल गायन, नृत्य, बिजनेस प्लान, क्विज, कोडिंग, रंगोली, और पोस्टर मेकिंग जैसी स्पर्धाएं शामिल थीं। पूर्वांचल के 20 से अधिक संस्थानों के प्रतिभागियों ने इसमें भाग लिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण म्यूजिकल इवनिंग थी, जिसमें पजल बैंड ने दर्शकों को जोश और उत्साह से भर दिया।

समारोह का संचालन प्रो. पल्लवी पाठक ने किया। कार्यक्रम में एस.एम.एस. वाराणसी के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी, अध्यापक और कर्मचारी उपस्थित रहे।