गंगा महोत्सव: डीएम व सीपी ने परखी तैयारियाँ, घाट किनारे दलदल साफ़ करने के लिए ठेकेदारों को दी चेतावनी
जनपद में गंगा महोत्सव और देव दीपावली की भव्य तैयारी को लेकर अस्सी घाट व नमो घाट का जिलाधिकारी एस. राजलिंगम और पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया.
वाराणसी,भदैनी मिरर। जनपद में गंगा महोत्सव और देव दीपावली की भव्य तैयारी को लेकर अस्सी घाट व नमो घाट का जिलाधिकारी एस. राजलिंगम और पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने घाटों पर सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया और व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए निर्देश जारी किए. जिलाधिकारी ने पर्यटन विभाग से नमो घाट पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी ली, इसके बाद अधिकारियों को व्यवस्थाओं के संबंध में निर्देश दिए.
अस्सी घाट से लेकर तुलसी घाट तक निरीक्षण करते हुए, पुलिस कमिश्नर ने कार्यक्रम के ठेकेदारों को स्पष्ट निर्देश दिए कि आयोजन समाप्त होते ही सभी बैरिकेडिंग को हटा लिया जाए ताकि आने वाले पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. साथ ही, घाट किनारे के दलदल को साफ करने के लिए ठेकेदारों को सख्त चेतावनी दी गई है. इसके अलावा पुलिस कमिश्नर ने नमो घाट के उद्घाटन के दौरान सीएम योगी के कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था की रणनीति बनाई. पुलिस कमिश्नर ने बताया कि सीएम के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता होगी. अधिकारीद्वय ने घाटों पर सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन को लेकर तीर्थ पुरोहितों से भी वार्ता की, ताकि आयोजनों में किसी को कोई परेशानी न हो.
लाइटिंग ठेकेदारों को निर्देश दिया गया है कि तारों की समय रहते जाँच हो, ताकि किसी भी प्रकार का खुला तार न मिले और सुरक्षा बनी रहे. इसके अलावा नमो घाट पर कार्यक्रम के दौरान भीड़ नियंत्रित करने को भी निर्देशित किया गया, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय दुर्घटना न होने पाए. पुलिस कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि भीड़ को व्यवस्थित ढंग से बाहर निकालने के लिए आवश्यक प्रबंध किए जाएं, ताकि किसी को कोई परेशानी न हो.