चितईपुर पुलिस ने 3 वाहन चोरों को गिरफ्तार कर बरामद की 5 मोटर साइकिलें, होगी गैंगेस्टर की कार्रवाई...

चितईपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार कर पुलिस ने पांच मोटरसाइकिल बरामद किया है.

चितईपुर पुलिस ने 3 वाहन चोरों को गिरफ्तार कर बरामद की 5 मोटर साइकिलें, होगी गैंगेस्टर की कार्रवाई...

वाराणसी,भदैनी मिरर। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर सतर्क हुई कमिश्नरेट की चितईपुर पुलिस ने तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार कर पांच मोटरसाइकल बरामद की है. इसका खुलासा रविवार को पुलिस उपायुक्त (DCP) काशी जोन आर.एस. गौतम ने अपने कार्यालय में की. घटना का खुलासा करने वाली टीम को डीसीपी काशी जोन ने ₹10 हजार के इनाम की घोषणा भी की है.

BHU और अस्सी घाट से करते थे चोरी

डीसीपी काशी जोन ने बताया की थानाध्यक्ष चितईपुर बृजेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर मालवीय नगर सुसवाही खाली मैदान से चंदौली जनपद के चकिया निवासी विशाल सिंह, सलमान खुर्शीद और सा निवासी आदित्य को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से दो पल्सर, एक केटीएम ड्यूक और दो सुपर स्पलेंडर बरामद किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस को बताया की बरामद सभी वाहन बीएचयू अस्पताल, बीएचयू विश्वनाथ मंदिर और अस्सी घाट से चुराई गई है. डीसीपी ने बताया की इन पर पूर्व में लंका थाने पर दो, एक भेलूपुर में प्राथमिकी दर्ज है. आज एक चितईपुर में एफआईआर दर्ज किया गया है.

गैंगेस्टर में होगी कार्रवाई

डीसीपी काशी जोन ने बताया की अपराध से अर्जित वाहनों और धन को गैंगेस्टर के तहत जब्त की जायेगी. इनके विरुद्ध गैंगेस्टर में कार्रवाई की जाएगी. गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष चितईपुर बृजेश कुमार मिश्रा, चौकी प्रभारी चितईपुर प्रदीप यादव, दरोगा अंकित कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल राकेश सिंह, हेड कांस्टेबल कमलेश सिंह, हेड कांस्टेबल मुकेश चौहान, हेड कांस्टेबल पंकज सिंह, कांस्टेबल मोहित कुमार मिश्रा, कांस्टेबल नीरज मौर्या और कांस्टेबल सूरज सिंह शामिल रहे. डीसीपी ने पुलिस टीम को 10 हजार रुपए इनाम की घोषणा की है.