वाराणसी में बोले राकेश टिकैत किसानों का भविष्य संसद में नहीं सड़को पर तय होगा, सरकार धैर्य का ले रही परीक्षा...
मीडिया से बातचीत में कहा, किसान का भला किसान आंदोलन से होगा। राजनीतिक पार्टी के लोग चुनाव लड़ेंगे तो उनको चुनाव लड़ने दो। किसान आंदोलन तो जनता करेगी और जनता तो सड़क पर आ गई है। सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, आंदोलन स्थल पर कोई राजनीति वाला तो मिला नहीं, ना ही किसी का टेंट लगा है। वहां केवल किसान बैठे है। करो या मरो के नारे से ही आजादी मिलती है। उन्होंने कहा कि किसानों का भविष्य संसद में नहीं सड़क पर तय होगा।
वाराणसी/भदैनी मिरर। किसान आंदोलन को गति देने के लिए लगातार विपक्ष आगे आ रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को किसान नेता और भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत वाराणसी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बाबतपुर स्थित लालबहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में कहा, किसान का भला किसान आंदोलन से होगा। राजनीतिक पार्टी के लोग चुनाव लड़ेंगे तो उनको चुनाव लड़ने दो। किसान आंदोलन तो जनता करेगी और जनता तो सड़क पर आ गई है। सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, आंदोलन स्थल पर कोई राजनीति वाला तो मिला नहीं, ना ही किसी का टेंट लगा है। वहां केवल किसान बैठे है। करो या मरो के नारे से ही आजादी मिलती है। उन्होंने कहा कि किसानों का भविष्य संसद में नहीं सड़क पर तय होगा। पूरे देश के साथ पूर्वांचल के किसान भी सरकार के नए कृषि नीति के खिलाफ सड़कों पर उतरने को बाध्य हो गए है। मैं किसान आंदोलन को पूर्वांचल में और धार देने आया हूं। धैर्य की परीक्षा ले रही सरकार को किसान आंदोलन महंगा पड़ेगा।
वहीं एयरपोर्ट पर समर्थकों ने उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट और माल्यार्पण करके उनका स्वागत किया। इस दौरान किसान और नेताओं ने उनकी अगवानी की और किसान आंदोलन के समर्थन में नारेबाजी भी किया। इसके बाद वह सड़क मार्ग द्वारा बलिया के लिए रवाना हो गए। बता दें कि बलिया जिले में सिकंदरपुर के चेतन किशोर मैदान में राकेश टिकैत जनसभा को संबोधित करेंगे।