बीजेपी पर साधा पूर्व मंत्री ओपी राजभर ने निशाना कहा- बीजेपी नेताओं से जनता पूछ रही कहा है उनके अच्छे दिन..?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि संसद में लगातार नए-नए बिल पास किए जा रहे है। बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में हर नागरिकों को 15 लाख देने का वादा की थी लेकिन वह सब दावे हवा-हवाई थे। ओपी राजभर ने यूपी सरकार पर फालतू पैसे खर्च करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अयोध्या में करोड़ो रूपये दीप जलाने और हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा में बहा दिए गए। क्या उन पैसों को सरकारी स्कूलों में खर्च नहीं किया जा सकता था? आरोप लगाया कि शिक्षा का स्तर इस सरकार ने जानबूझकर गिराया है ताकि इनकी पोल न खुले।

बीजेपी पर साधा पूर्व मंत्री ओपी राजभर ने निशाना कहा- बीजेपी नेताओं से जनता पूछ रही कहा है उनके अच्छे दिन..?


वाराणसी, भदैनी मिरर। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मंत्री ओपी राजभर ने एक बार फिर सरकार को घेरा है, बुधवार को सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता कर कहा कि रोजगार न मिलने से हत्या, लूट जैसे अपराध बढ़ रहे है। उन्होंने कहा कि आरक्षण खत्म करने के लिए देश में प्रवेटाइजेशन हो रहा है, लेकिन हमारी मांग है कि प्राइवेट में भी आरक्षण की व्यवस्था हो।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि संसद में लगातार नए-नए बिल पास किए जा रहे है। बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में हर नागरिकों को 15 लाख देने का वादा की थी लेकिन वह सब दावे हवा-हवाई थे। ओपी राजभर ने यूपी सरकार पर फालतू पैसे खर्च करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अयोध्या में करोड़ो रूपये दीप जलाने और हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा में बहा दिए गए। क्या उन पैसों को सरकारी स्कूलों में खर्च नहीं किया जा सकता था? आरोप लगाया कि शिक्षा का स्तर इस सरकार ने जानबूझकर गिराया है ताकि इनकी पोल न खुले।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर कहा कि जनता को बीजेपी नेताओं से पूछना चाहिए कि जो वादें उन्होंने अच्छे दिन के किये थे वह आखिर कहा गए? वह अच्छे दिन कब आएंगे? उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई को देखते हुए जनता अब अच्छे दिन नही चाहती उनको पुराने और खराब दिन की ही जरूरत है। केंद्र सरकार महंगाई कम करने में विफल है और दूसरी ओर अन्नदाताओं से टकरा रही है। धरनारत किसानों को मनाने का इनके पास कोई आधार नही है।


आरोप लगाया कि बीजेपी कभी हिन्दू मुसलमान के नाम पर तो कभी मंदिर मस्जिद के नाम पर, कभी जय श्री राम के नाम पर, तो कभी पाकिस्तान के नाम पर जनता को लड़ाती है। अब महाराजा सुहेलदेव के नाम पर 2022 का चुनाव में ढोंग करने में लगी है, 7 साल केंद्र की सरकार और 4 साल राज्य की सरकार को कभी सुहेलदेव जी याद नही आये, 18 परसेंट वोट राजभर का है इसलिये सुहेलदेव जी को आगे करके बैतरणी पार करना चाहते है।

 इन मुद्दों के साथ लड़ेंगे चुनाव

ओपी राजभर ने कहा कि 10 पार्टियों को साथ लेकर भागीदारी संकल्प मोर्चा चुनाव लड़ेगी। हम जनता के बीच भाईचारा के नाम पर, बेहतर शिक्षा के नाम, रोजगार, घरेलू बिजली बिल माफी के नाम पर, शराब बंदी के नाम पर, सुलभ स्वास्थ चिकित्सा के नाम, 60 साल के ऊपर वालो को निशुल्क चिकित्सा के नाम पर चुनाव लड़ेंगे। दावा किया कि वर्ष 2022 में सरकार बनाकर गरीबो को स्नातकोत्तर तक मुफ्त शिक्षा देंगे। इस दौरान अजगरा विधायक कैलाश नाथ सोनकर, प्रदेश उपाध्यक्ष शशिप्रताप सिंह, महानगर प्रभारी जागेश्वर राजभर, सुमित राजभर, दसरथ राजभर मौजूद रहे।