दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे CM योगी, कानून-व्यवस्था और विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा...

दो दिवसीय दौरे पर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंच चुके है. वह वाराणसी में विकास कार्यों की गति देखने के साथ ही विभिन्न परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे.

दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे CM योगी, कानून-व्यवस्था और विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा...

वाराणसी, भदैनी मिरर। दो दिवसीय दौरे पर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंच चुके है. वह वाराणसी में विकास कार्यों की गति देखने के साथ ही विभिन्न परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे. इसके अलावा वह कानून-व्यवस्था की भी समीक्षा करेंगे. 

 माना जा रहा है की पीएम का नवम्बर में वाराणसी आगमन होगा, इसके अलावा देश के उपराष्ट्रपति का भी दो नवंबर को वाराणसी दौरा प्रस्तावित है. जिसको लेकर सीएम चर्चा करेंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार शाम श्री काशी विश्वनाथ मंदिर और बाबा काल भैरव मंदिर पहुंचकर पूजन-अर्चन करेंगे. सीएम फुलवरिया फोरलेन, लहरतारा- बीएचयू- आईपी विजया भेलूपुर तक सड़क चौड़ीकरण, नमो घाट आदि निरीक्षण कर सकते हैं. मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में ही रात्रिप्रवास भी करेंगे.

बुधवार सुबह मंत्री, विधायक, एमएलसी, महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष के साथ बैठक करेंगे. सुबह करीब नौ बजे वह लखनऊ रवाना हो जाएंगे.