बीजेपी को सुप्रीम कोर्ट से झटका, इस मामले में याचिका पर सुनवाई से किया इनकार

तृणमूल कांग्रेस (TMC) के खिलाफ प्रचार को लेकर बीजेपी को सुप्रीम कोर्ट से भी झटका लगा है.इससे पहले टीएमसी को 'नीचा दिखाने वाले' बीजेपी के विज्ञापन पर कलकत्ता हाई कोर्ट ने रोक लगा दी थी. हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ बीजेपी सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई. शीर्ष न्यायलय ने भी कहा कि इस तरह के विज्ञापन अपमानित करने वाले हैं. 

बीजेपी को सुप्रीम कोर्ट से झटका, इस मामले में याचिका पर सुनवाई से किया इनकार

तृणमूल कांग्रेस (TMC) के खिलाफ प्रचार को लेकर बीजेपी को सुप्रीम कोर्ट से भी झटका लगा है.इससे पहले टीएमसी को 'नीचा दिखाने वाले' बीजेपी के विज्ञापन पर कलकत्ता हाई कोर्ट ने रोक लगा दी थी. हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ बीजेपी सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई. शीर्ष न्यायलय ने भी कहा कि इस तरह के विज्ञापन अपमानित करने वाले हैं. 

कोर्ट ने कहा, आप कह सकते हैं कि आप सबसे अच्छे हैं लेकिन दूसरों के बारे में इस तरह की बातें नहीं कर सकते, हम आपको इस तरह की कटुता बढ़ाने की छूट नहीं दे सकते. यह कहते हुए सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी की याचिका खारिज कर दी.

जस्टिस जेके माहेश्वरी और जस्टिस केवी विश्वनाथन की वैकेशन बेंच मामले की सुनवाई कर रही थी. बेंच ने कहा कि राजनीतिक दलों को ध्यान रखना चाहिए कि वे चुनावी प्रक्रिया के दौरान भी अपना मानक बनाकर रखें और एकता अखंडता को बनाए रखें। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जब साफ-साफ दिख रहा है कि इस तरह के विज्ञापन आपत्तिजनक हैं तो हाई कोर्ट के आदेश में दखल क्यों दिया जाए.

कलकत्ता हाई कोर्ट ने 20 मई के अपने फैसले में बीजेपी पर टीएमसी के खिलाफ कुछ विज्ञापन पब्लिश करने पर रोक लगा दी थी. कहा गया था कि इन विज्ञापनों में टीएमसी और इसके कार्यकर्ताओं पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. 4 जून तक इन विज्ञापनों को छापने पर रोक लगी थी.बीजेपी की तरफ से पेश हुए वकील पीएस पटवालिया ने कहा कि फैसला सुनाने से पहले सिंगल जज की बेंच ने बीजेपी को अपना पक्ष रखने का मौका नहीं दिया.

 उन्होंने कहा कि यह मामला चुनाव आयोग के पास भी पहुंचा था और वह भी इसपर विचार कर रहा था। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने बीजेपी को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया था.