वाराणसी : कैंट में कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग, जिंदा जली महिला
कैंट थाना क्षेत्र के टकटकपुर में एक कंपनी के गैस गोदाम में भीषण आग लग गई. सोमवार की दोपहर तेज धमाके के साथ लगी आग में एक महिला जिंदा जल ग
वाराणसी, भदैनी मिरर। कैंट थाना क्षेत्र के टकटकपुर में एक कंपनी के गैस गोदाम में भीषण आग लग गई. सोमवार की दोपहर तेज धमाके के साथ लगी आग में एक महिला जिंदा जल गई और परिवार के अन्य सदस्य झुलस गए. वहीं घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंची.
कड़ी मशक्त के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. आग इतनी भयावह थी कि गोदाम का सारा सामान भी जलकर राख हो गया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने अधजले शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
हादसा गोदाम में सीएनजी की टंकी को गैस कटर से काटने के दौरान हुआ. सीएनजी की टंकी में गैस भरी थी. तभी गोदाम मालिक ने कटर चलाना शुरू कर दिया.कटर की चिंगारी से गैस ने आग पकड़ ली. गोदाम आग का गोला बन गया. धमाके की आवाज 2 किमी तक सुनाई दी.
मिली जानकारी के अनुसार, टकटकपुर में एक कंपनी का गैस गोदाम है. गोदाम के पास गोलाबाजार बड़ागांव निवासी पंकज ठठेरा का कबाड़ गोदाम है. पंकज के गोदाम में कई कारीगर सामान को कटर से काटकर गलाने का काम करते हैं. दोपहर लोहे के सामान को काटकर गलाने के लिए तैयार किया जा रहा था.
तीन दिन पहले कबाड़ की खरीदारी में पुराने सीएनजी गैस सिलेंडर भी गोदाम पर आए थे, पंकज ने कर्मचारी लगाकर उनको काटना शुरू किया. गोदाम के कर्मचारी बाढ़ू और प्रमोद कबाड़ में सीएनजी गैस सिलेंडर को कटर से काट रहे थे. पहले उन्होंने टंकी काटना शुरू किया, तो पंकज ने गैस रिसाव जांचने को कहा-लेकिन दोनों नहीं माने.
गैस कटर चलाते ही अचानक सिलेंडर में आग लग गई, आग लगते ही दोनों कर्मचारी कटर छोड़कर बाहर की ओर भागने लगे. इसी दौरान तेज धमाके के साथ आग ने भीषण रूप ले लिया.
वहीं गोदाम में बैठी पंकज ठठेरा की मां फूला देवी भागने के प्रयास में गिर पड़ी और आग की चपेट में आ गई. गोदाम की आग में फंसी महिला बचाने के लिए चीखते चिल्लाते बेहोश हो गई आग की विकरालता के बीच कोई बचाने की हिम्मत नहीं जुटा सका.घटना के दौरान भीड़ जुट गई। लोगों की आंखों के सामने महिला जिंदा जलकर मर गई.
मौके पर पहुंचे एडीसीपी गोमती जोन सरवणन टी ने बताया कि टकटकपुर (कैंट) में आग की सूचना मिलते ही 15 मिनट के अंदर अग्निशमन की गाड़ी मौके पर आई. जानकारी होते ही फोर्स भी मौके पर पहुंची. आग को बुझा दिया गया. लेकिन इस घटना में 55 वर्षीय महिला की मौत हो गई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फायर ऑफिसर से जांच कर विस्तृत आख्या मांगी गई है.