बहराइच जाने से रोके गए सपा नेता माता प्रसाद पांडेय, कहा - सरकार की दमनकारी नीति..

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता माता प्रसाद पांडेय ने बहराइच जाने से रोके जाने पर कड़ा विरोध दर्ज कराया है. उन्होंने इसे सरकार की दमनकारी नीति और मनमानी करार दिया. पांडेय का बहराइच में पीड़ित परिवारों से मुलाकात का कार्यक्रम

बहराइच जाने से रोके गए सपा नेता माता प्रसाद पांडेय, कहा - सरकार की दमनकारी नीति..

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता माता प्रसाद पांडेय ने बहराइच जाने से रोके जाने पर कड़ा विरोध दर्ज कराया है. उन्होंने इसे सरकार की दमनकारी नीति और मनमानी करार दिया. पांडेय का बहराइच में पीड़ित परिवारों से मुलाकात का कार्यक्रम था, लेकिन लखनऊ से रवाना होने से पहले ही प्रशासन ने उन्हें रोक दिया.

पांडेय के अनुसार, जिला प्रशासन ने उनके दौरे को शांति-व्यवस्था के लिए खतरा बताते हुए रोका, जिसे उन्होंने अस्वीकार कर दिया. उन्होंने कहा कि उनका बहराइच जाना किसी भी तरह से तनाव का कारण नहीं बनता, बल्कि उन्हें रोकने से ही तनाव की स्थिति पैदा होगी. हालांकि, प्रशासन द्वारा कुछ दिनों बाद जाने का सुझाव दिए जाने पर उन्होंने कहा कि वे उचित समय पर जरूर जाएंगे और दोनों पक्षों की समस्याएं समझेंगे.

पांडेय ने इस घटना के लिए पुलिस की निष्क्रियता और लापरवाही को जिम्मेदार ठहराते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर उच्च स्तरीय जांच की मांग की. उन्होंने यह भी कहा कि यदि कुछ दिनों बाद भी उन्हें अनुमति नहीं दी गई, तो वे गिरफ्तारी के बावजूद बहराइच का दौरा करेंगे.

सपा नेता ने राज्य सरकार की एनकाउंटर नीतियों पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि मौजूदा समय में हत्याएं हो रही हैं, जिन्हें एनकाउंटर का नाम दिया जा रहा है. उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए इस पूरे मामले की गहन जांच की जरूरत पर जोर दिया.