BHU सेंट्रल ऑफिस के बाहर छात्रों का 24 घंटे से धरना जारी, दी चेतावनी
बीएचयू के सेंट्रल ऑफिस के बाहर छात्रों का धरना 24 घंटे से लगातार चल रहा है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। बीएचयू के सेंट्रल ऑफिस के बाहर छात्रों का धरना 24 घंटे से लगातार चल रहा है. एबीवीपी के छात्रों ने स्पष्ट किया कि उनकी 19 मांगों पर जब तक लिखित रूप में आश्वासन नहीं मिलेगा, तब तक वे धरना समाप्त नहीं करेंगे.
पूरी रात छात्रों ने सेंट्रल ऑफिस के सामने बिताई, जहां उन्होंने चादर बिछाकर जमीन पर सोकर रात गुजारी. गेट पर तालाबंदी के कारण आज भी कर्मचारी पीछे के रास्ते से कार्यालय में प्रवेश करने को मजबूर हुए. छात्रों की मुख्य मांगों में आईओई के धन के खर्च का विस्तृत विवरण और मनमाने तरीके से की गई सलाहकारों की नियुक्ति की जांच शामिल हैं.
छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय में प्रशासनिक अराजकता का माहौल बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और उनकी समस्याओं की कोई सुनवाई नहीं हो रही है. छात्रों ने प्रशासन पर अभद्रता और बल प्रयोग करने का आरोप भी लगाया, जिसे उन्होंने पूरी तरह अस्वीकार्य बताया.