Home वाराणसी DM और CP ने पीएम के कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण, राजपत्रित अधिकारियों की हुई ब्रीफिंग, इन मुद्दों पर फोकस

DM और CP ने पीएम के कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण, राजपत्रित अधिकारियों की हुई ब्रीफिंग, इन मुद्दों पर फोकस

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। पीएम के आगमन की तैयारी में पूरा सरकारी महकमा जुट गया है. सुरक्षा को लेकर पुलिस कमिश्नर और व्यवस्थाओं को लेकर डीएम एस. राजलिंगम ने एक साथ पीएम के कार्यक्रम स्थल से लेकर उनके रूट की व्यवस्थाएं देखी. उसके बाद सीपी और एडीजी सुरक्षा रघुवीर लाल ने कैम्प कार्यालय स्थित सभागार में वीवीआईपी ड्यूटी में लगे समस्त पुलिस, पीएसी व अर्द्धसैनिक बल के राजपत्रित अधिकारियों की ब्रीफिंग की.

Ad Image
Ad Image

उन्होंने निर्देशित किया कि वीवीआईपी ड्यूटी में लगे राजपत्रित अधिकारी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी प्वाइंट पर ड्यूटी की संवेदनशीलता के दृष्टिगत ब्रीफ करेंगे. निर्देश दिया कि पुलिसकर्मी ड्यूटी प्वाइंट पर मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें. पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने कार्यक्रम स्थल में प्रॉपर चेकिंग फ्रिस्किंग के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा. वीवीआईपी मार्ग पर भी चेकिंग-फ्रिस्किंग होगी. उन्होंने कहा कि वीवीआईपी कार्यक्रम में सम्मलित होने वालों के लिए कार्यक्रम स्थल के पास अस्थाई पार्किंग बनाई गई है. किसी भी स्थिति में मार्ग पर कोई वाहन खड़ा नहीं होगा.

Ad Image
Ad Image

कार्यक्रम स्थल के आसपास के क्षेत्रों व वीवीआईपी मार्ग पर रूफ- टॉप ड्यूटी, सीसीटीवी/ड्रोन कैमरों से निगरानी की जायेगी. सभी पुलिसकर्मी अच्छे टर्न-आउट व आई-कार्ड/ड्यूटी-कार्ड के साथ निर्धारित समय पर अपने ड्यूटी प्वाइंट पर उपस्थित होकर पूरी सतर्कता व संवेदनशीलता से ड्यूटी करेंगे. कार्यक्रम स्थल व मार्ग में भीड़ नियंत्रण के लिए रस्सा का प्रयोग करें. पुलिस कमिश्नर ने कहा कि वीवीआईपी के सुरक्षा प्रोटोकॉल का अनुपालन कड़ाई से होगा.

Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment