वाराणसी भदैनी मिरर। के.वी. पब्लिक स्कूल, सुसुवाही में गुड लक पार्टी उड़ान 2025 का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं को सफल तरीके से परीक्षा देने और जीवन में आगे कैसे बढ़ना है, इसके बारे में जानकारी देना था.
News Update
एपेक्स में आयोजित हुआ सीआरसी द्वारा दिव्यांग सशक्तिकारण पर जागरूकता कार्यक्रम
वाराणसी भदैनी मिरर। एपेक्स हॉस्पिटल द्वारा दिव्यांग व्यक्तियों के कौशल विकास, पुनर्वास और सशक्तिकरण के लिए समर्पित समग्र क्षेत्रीय केंद्र (सीआरसी), गोरखपुर द्वारा और एपेक्स कॉलेज ऑफ फिजियोथेरेपी, वाराणसी के सहयोग से चेयरमैन प्रो डॉ एसके सिंह के दिशा-निर्देशन में दिव्यांग व्यक्तियों (PwDs) के लिए सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया। एपेक्स की डायरेक्टर डॉ. अंकिता पटेल, सीआरसी के भौतिक चिकित्सा के प्रवक्ता डॉ. विजय गुप्ता, रिहैब ऑफिसर राजेश यादव, फिजियोथेरेपी के प्रधानाचार्य डॉ अक्षय दीक्षित एवं फैकल्टी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर जागरूकता सत्र का शुभारंभ किया गया। वक्ताओं ने उपस्थित एपेक्स नर्सिंग, फिजियोथेरेपी एवं पैरामेडिकल शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं, हॉस्पिटल स्टाफ को सीआरसी द्वारा दिव्यांग जनों के लिए संचालित सरकारी सुविधाओं यूडीआईडी कार्ड, निरामय हेल्थ स्कीम, फ्री कोचिंग, रोजगार परक स्किल पाठ्यक्रमों, सपोर्ट उपकरणों के निःशुल्क वितरण आदि सुविधाओं से अवगत कराया गया। जागरूकता सत्र का संचालन एपेक्स फिजियोथेरेपी कॉलेज के उप-प्रधानाचार्य डॉ पुनीत जायसवाल द्वारा किया गया।
2 हजार नागा साधुओं का 9 फरवरी को होगा नगर प्रवेश: ड्रोन से होगी यात्रा की निगरानी, 1 हजार पुलिसकर्मी किये जायेंगे तैनात
वाराणसी,भदैनी मिरर। प्रयागराज में शाही स्नान के बाद नागा साधुओं का काशी आगमन शुरु हो गया है. सभी 13 अखाड़ों के महामंडलेश्वर,आचार्य और संत काशी पहुँचने लगे है. सदियों से चली आ रही परम्परा को निभाते हुए नागा साधु श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन कर सनातन की धर्म ध्वजा को अनंतकाल तक फहराने का आशीर्वाद लेंगे. काशी के घाट, गंगा पार रेती के साथ ही विभिन्न आश्रम, धर्मशाला और मठों में नागा साधुओं का डेरा होगा. होली तक अब काशी में मिनी कुंभ लगेगा. जिसको लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है.
पुलिस आयुक्त (सीपी) मोहित अग्रवाल और जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने मातहतों संग चांदपुर चौराहे का निरीक्षण किया. इस दौरान यातायात की चुनौतियों से निपटने और साधुओं के सुगम दर्शन और उनके आश्रमों तक सुरक्षित पहुंचाने की चर्चा की गई. पुलिस कमिश्नर ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से जगह-जगह सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की जायेगी. आम जनमानस को किसी भी तरीके की कोई दिक्कत परेशानी ना हो इसका भी ख्याल रखा जाएगा.
वाराणसी|
— Bhadaini Mirror (@Bhadaini_Mirror) February 8, 2025
2 हजार नागा साधुओं का 9 फरवरी को होगा नगर प्रवेश
यात्रा मार्ग का पुलिस कमिश्नर और डीएम ने किया निरीक्षण
ड्रोन से होगी यात्रा की निगरानी
1 हजार पुलिसकर्मी किये जायेंगे तैनात@varanasipolice @DcpVns @ACPRohaniyaVNS @Varanasi_DM @avanindra43 @AvanindrSingh @DrVNMishraa pic.twitter.com/YMjnQuzVs4
2000 की संख्या से आएंगे साधु
पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बताया कि 9 फरवरी को नागा साधुओं का नगर प्रवेश होगा. करीब 2000 साधुओं के आने का अनुमान है. गाजे-बाजे और हाथी-घोड़ो के आलावा काफी गाड़ियां होंगी. उसके इंतजाम के लिए सभी प्रशासनिक अफसरों के साथ निरीक्षण किया गया है. नागा साधुओं के आगमन को लेकर रुट डायवर्जन किया जायेगा.
ड्रोन से होगी निगरानी
पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बताया कि साधु-संत, महात्माओं के लिए चांदपुर चौराहे से लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर तक एक लेन निर्धारित किया जाएगा. उनकी यात्रा करीब ढाई घंटे की होगी. इस दौरान यह ध्यान दिया जायेगा कि आम जनता को भी कोई दिक्कत न हो. पूरे रुट को ड्रोन से निगरानी करेंगे. रूफ टॉप ड्यूटियां लगाई जाएगी. 1 हजार पुलिसकर्मियों के अलावा राजपत्रित अधिकारियों की ड्यूटी लड़ाई गई है. निरीक्षण के दौरान एडिशनल पुलिस कमिश्नर एस. चिनप्पा, एडीएम सिटी आलोक कुमार, एडीसीपी ट्रैफिक राजेश पांडेय, रोहनिया एसीपी संजीव शर्मा सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे.
वाराणसी: ऑस्ट्रेलिया में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 80 लाख की ठगी करने वाले 3 अरेस्ट, नोएडा में बनाया था कॉल सेंटर
वाराणसी,भदैनी मिरर। वाराणसी के साइबर क्राइम थाने को बड़ी सफलता हाथ लगी है. विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर साइबर ठगी करने वाले सरगना सहित तीन बदमाशों को अरेस्ट किया गया है. घटना का खुलासा डीसीपी क्राइम प्रमोद कुमार और एडीसीपी क्राइम श्रुति श्रीवास्तव ने पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता कर की. बताया कि यह फर्जी कॉल सेंटर चलाकर जनता को ठगने का काम करते थे.
आनंदपुरी (पहड़िया) सारनाथ निवासी अखिलेश कुमार पाण्डेय ने 17 जनवरी को थाना साइबर क्राइम में एफआईआर दर्ज करवाया कि साइबर अपराधियों द्वारा उनका डेटा जाब प्रोवाइडर कम्पनी से प्राप्त कर उन्हे Indeed कम्पनी के रिप्रेजेन्टेटिव के तौर पर संपर्क कर उनको आस्ट्रेलिया मे नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनके साथ विभिन्न फीस, टैक्स का हवाला देकर कुल 80 लाख रूपये की साइबर ठगी कर ली गयी है.जिसके बाद साइबर ठगों को गिरफ्तार करने के लिए टीम का गठन किया.टीम ने बुद्ध विहार (विजय नगर) गाजियाबाद निवासी दीपक कुमार, कुनाल विश्वास और इटौरा (अजीतगंज) मैनपुरी निवासी भानू प्रताप को गिरफ्तार कर भारी मात्रा मे मोबाइल, लैपटाप, कम्प्यूटर डेक्सटाप, टेलीफोन लैण्डलाइन, वाई फाई राउटर, सिमकार्ड, कस्टमर डेटा सीट के साथ ही 20हजार 690 रूपया नकद बरामद किया गया है.
डीसीपी ने बताया कि इस मामले में तीन आरोपी अभी वांछित है, जिसकी तलाश की जा रही है. उन्होंने बताया कि बरामद लैपटॉप से करीब 500 मोबाईल नंबर मिला है. जिसको खंगाला जाएगा, यदि उनमें भी कोई पीड़ित मिलता है त एफआईआर दर्ज करवाने की सलाह दी जाएगी. उन्होंने यह भी बताया कि इनके अकाउंट नंबर को भी देखा जाएगा, यह कितने लोगों को अपना शिकार बनाए है.

वाराणसी साइबर थाने को मिली बड़ी सफलता
— Bhadaini Mirror (@Bhadaini_Mirror) February 8, 2025
तीन साइबर ठगों को किया अरेस्ट
नोएडा में चला रहे थे फर्जी कॉल सेंटर
ऑस्ट्रेलिया में नौकरी दिलाने के नाम पर की थी 80 लाख की ठगी@Uppolice @varanasipolice @avanindra43 @AvanindrSingh @Mithileshdhar @kashi_wala_JD @Banarasi_baat pic.twitter.com/xI7Z4CQ9V0
अपराध करने का तरीका
Times Job Internet (Cool boot Media) तथा Workindia जोकि जाब प्रोवाइडर कम्पनियां है जिन पर जाब सीकर्स अपना रिज्यूम अपलोड करते है, साइबर अपराधियो द्वारा इन्ही कम्पनियों का रिक्रूटर पोर्टल अवैध तरीके से प्राप्त कर जाब सीकर्स का डेटा प्राप्त किया जाता है, जिनको यह अपने आफिस में काम करने वाले टेलीकालर के माध्यम से काल कराकर उनका रजिस्ट्रेशन कराकर डाक्यूमेट मंगवा लेते है. फिर इनके द्वारा जाब सीकर्स को विदेशो की कम्पनियो मे उनकी योग्यतानुसार विभिन्न पदो पर नौकरी दिलाने हेतु प्रक्रिया के तहत उन्हे फर्जी कूटरचित व फर्जी डिजिटल हस्ताक्षरित इन्टेन्ट लेटर, आफर लेटर तथा इन्टरव्यू लेटर भेजकर अपने झांसे मे लिया जाता है तथा विभिन्न तरह की फीस टैक्स के नाम पर तथाकथित कम्पनी/फर्जी म्यूल बैंक खातों मे पैसा मंगा लिया जाता है. साइबर अपराधियों द्वारा अपनी पहचान छुपाने तथा पुलिस की पहुंच बसे से दूर दूर रहने के उद्देश्य से इस तरह की साइबर अपराध की घटनाओ को कारित करने के लिए फर्जी म्यूल बैंक खातों तथा फर्जी नाम-पते के सिमकार्ड का प्रयोग किया जाता है, इस कार्य के लिए गिरफ्तार साइबर अपराधियों द्वारा नोएडा के सेक्टर 10 मे कालसेन्टर बनाया गया है.
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह, निरीक्षक विजय कुमार यादव, राजकिशोर पाण्डेय, दीनानाथ यादव, हेड कांस्टेबल गोपाल चौहान, रजनीकान्त, कांस्टेबल चन्द्रशेखर यादव, मनीष कुमार सिंह, देवेन्द्र यादव, अवनीश सिंह, धर्मेन्द्र यादव, जितेन्द्र मौर्या, महिला कांस्टेबल पुनीता यादव, अंकिता सिंह और कांस्टेबल चालक विजय कुमार शामिल रहे. गिरफ्तारी करने वाली टीम को 20 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है।
वाराणसी, भदैनी मिरर। सिर गोवर्धनपुर (लंका) क्षेत्र में शुक्रवार को बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) के 22 वर्षीय छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही लंका पुलिस मौके पर पहुंचे. इंस्पेक्टर लंका शिवाकांत मिश्र ने फॉरेंसिक टीम को बुलवाकर कमरे की तलाशी ली. वह बीए थर्ड ईयर (इकोनॉमी) का छात्र था.

सिमराही बाजार थाना राघोपुर जिला सुपौल बिहार निवासी अभिनंदन सीर गोवर्धनपुर के योगधाम नगर कॉलोनी में किराए के कमरे में रहता था. पिछले सप्ताह उसकी परीक्षा खत्म हुई थी. बीएचयू से एमए कर रही अभिनंद की बहन ने फोन किया तो उसने फोन नहीं उठाया. काफी बार प्रयास के बाद भी फोन की प्रतिक्रिया न मिलने पर मकान मालिक को सूचना दी. दरवाजा खटखटाया गया तो भी कोई हलचल नहीं हुई. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.
इंस्पेक्टर लंका शिवाकांत मिश्र को आसपास के कमरे में रहने वालों ने बताया कि अभिनंदन दोपहर से ही कमरे से बाहर नहीं निकला. मौके पर पहुंची बहन ने बताया कि वह पिछले कुछ दिनों से पढ़ाई को लेकर काफी चिंतित था. पिता बिहार में ही नौकरी करते हैं. पांच बहनों में अभिनंदन सबसे छोटा था.प्रभारी निरीक्षक लंका को भी प्रारंभिक जांच में पता चला कि अभिनंदन पिछले चार-पांच दिनों से पढ़ाई को लेकर काफी चिंतित था, वह इधर विश्वविद्यालय भी नहीं जा रहा था. पुलिस ने युवक के कमरे की तलाशी ली तो एक कॉपी में “I Am Sorry” लिखा मिला.
शतचंडी महायज्ञ और शिव महापुराण कथा का भव्य समापन, अंतिम दिन 12 ज्योतिर्लिंगों की महिमा का दिव्य वर्णन
वाराणसी भदैनी मिरर। शिवपुर स्तिथ अष्टभुजा मंदिर में नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ एवं शिव महापुराण कथा का शुक्रवार को विधिवत संपन्न हुआ। इस महायज्ञ में आस्था और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला, जहां भक्तों ने पूर्ण समर्पण के साथ मां भगवती और भगवान शिव की आराधना की। यज्ञाचार्य पंडित हरिकेश पांडेय ने महायज्ञ की पूर्णाहुति के दौरान इसकी महिमा का विस्तार से वर्णन किया। उन्होंने बताया कि शतचंडी महायज्ञ सनातन धर्म में अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है, जो देवी दुर्गा की विशेष कृपा प्राप्त करने का प्रभावशाली साधन है। उन्होंने कहा, “यह यज्ञ व्यक्ति के जीवन में आने वाली बाधाओं को दूर करता है, ग्रहों की प्रतिकूलता को समाप्त करता है और सौभाग्य में वृद्धि करता है।” यज्ञ के दौरान विधिपूर्वक गणपति, नवग्रह और नवदुर्गा की पूजा-अर्चना की गई। 700 श्लोकों के पाठ के साथ यह यज्ञ वैदिक विधानों के अनुसार विद्वान ब्राह्मणों द्वारा संपन्न कराया गया। पंडित हरिकेश पांडेय ने कहा कि यदि यज्ञ के दौरान किसी प्रकार की अशुद्धि हो जाए तो उसका नकारात्मक प्रभाव भी पड़ सकता है, इसलिए इसे पूरी निष्ठा और सावधानी से किया जाना चाहिए।
शिव महापुराण कथा में श्रद्धा की उमंग
नौ दिवसीय शिव महापुराण कथा का वाचन बालव्यास आयुष कृष्ण नयन महाराज जी द्वारा किया गया, जिसमें भक्तों को भगवान शिव के विभिन्न लीलाओं और ज्योतिर्लिंगों की महिमा से परिचित कराया गया। कथा के अंतिम दिन अनुसूया माता के पतिव्रता धर्म की शक्ति का उल्लेख किया गया, जिसमें उन्होंने अपनी निष्ठा से त्रिदेवों (ब्रह्मा, विष्णु, महेश) को बाल रूप में परिवर्तित कर दिया। इसके अलावा, रामेश्वर ज्योतिर्लिंग की स्थापना कथा और भारत में स्थित 12 ज्योतिर्लिंगों की महिमा का भी विस्तृत वर्णन किया गया। कथा के अंत में महाराज जी ने कहा, “यद्यपि यह कथा काशी में विश्राम पा रही है, लेकिन भक्तों के हृदय में इसकी गूंज हमेशा बनी रहेगी।”
कलश यात्रा और समापन समारोह
महायज्ञ और कथा का समापन एक भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ, जिसमें अष्टभुजा सेवा समिति शिवपुर के अध्यक्ष मुरारी लाल गुप्ता सहित कई गणमान्य लोगों ने भाग लिया। इस आयोजन में सुरेश चौरसिया, श्याम सुंदर मोदनवाल, मनोज केसरी, सुशील जायसवाल, संतोष केसरी समेत कई श्रद्धालु भक्तों का विशेष योगदान रहा। संन्यास,भक्ति और दिव्यता का यह आयोजन शिवपुर क्षेत्र में सनातन संस्कृति के महत्व को और भी अधिक उजागर कर गया, जिसमें हजारों भक्तों ने भाग लेकर शिव और शक्ति की कृपा प्राप्त की।
वाराणसी: 10 फरवरी तक नहीं जमा हुआ दुकान का किराया तो नगर निगम जड़ देगा ताला
वाराणसी, भदैनी मिरर। मलदहिया क्षेत्र में आवंटित 49 दुकानदारों द्वारा नगर निगम को किराया नहीं जमा किया जा रहा है. जिसको लेकर अब नगर निगम बड़ी कार्रवाई की तैयारी में है. निगम ने किराया जमा करने के लिए पूर्व में 2 बार नोटिस दिया गया है. इतना ही नहीं सभी दुकानदारों की सुविधा के लिए दुकानों पर क्यूआर कोड भी दिया जा चुका हैं, परन्तु दुकानदारों द्वारा किराया जमा नहीं किया जा रहा हैं.

सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव के नेतृत्व में शुक्रवार को इस क्षेत्र में किराया जमा करने हेतु नगर निगम की टीम सभी दुकानदारों के जाकर मुलाकात की तथा उन्हे अवगत कराया गया कि यदि सभी दुकानदारों के द्वारा आगामी दिनांक 10 फरवरी तक अपने दुकान का किराया जमा नही किया जाता है तो दुकानों पर तालाबन्दी करते हुये विधिक कार्यवाही की जायेगी.
वाहन चोर गिरोह के सदस्य को मिली जमानत, पुलिस ने बरामद किया था चोरी की 13 मोटर साइकिल
वाराणसी,भदैनी मिरर। वाहन चोर गिरोह के एक सक्रिय सदस्य को कोर्ट से राहत मिल गई. विशेष न्यायाधीश (भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम द्वितीय) रजत वर्मा की अदालत ने कमौली, चौबेपुर निवासी आरोपित संदीप यादव को एक-एक लाख रुपए की दो जमानतें एवं बंधपत्र देने पर रिहा करने का आदेश दिया. अदालत में बचाव पक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अनुज यादव, नरेश यादव व चंद्रेश यादव ने पक्ष रखा.
अभियोजन पक्ष के अनुसार कैंट थाने के सिपाही दिनेश कुमार यादव व अजय प्रताप सिंह 31 दिसंबर 2024 को क्षेत्र में गश्त कर रहे थे. उसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि छोटी कटिंग मैदान के पास दो व्यक्ति चोरी की मोटर साइकिल बेचने के लिये आये हैं. यदि जल्दी किया जाये तो पकड़े जा सकते हैं. सूचना पर पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची तो देखा कि तीन मोटर साइकिलों के साथ दो व्यक्ति वहां खड़े थे. जो पुलिस को देखते ही भागने लगे. जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को धरदबोचा. पूछताछ में पकड़े गए लोगों ने पूछताछ में अपना नाम सोनू राजभर व दूसरे ने अपना नाम सूरज यादव बताया. उन्होंने बताया कि वह लोग बाइक चुरा कर उसे बेचते है. आज भी चोरी की तीन बाइक को बेचने के लिए लेकर आए थे. उनके निशानदेही पर पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर छिपाकर रखे चोरी के कुल 13 मोटर साइकिल बरामद करने के साथ ही उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया था.
भदैनी सामूहिक हत्याकांड: विक्की ने चारधाम की यात्रा के बाद गर्लफ्रेंड से तोड़ा नाता, ऐसे मिला पुलिस को टर्निंग प्वॉइंट
वाराणसी,भदैनी मिरर। चर्चित भदैनी सामूहिक हत्याकांड में 34 वर्षीय आरोपी विशाल उर्फ विक्की और दिल्ली के आईटी कंपनी में काम करने वाले उसके छोटे भाई जुगनू को जेल भेज दिया है. वर्ष 1997 में विशाल के सामने ही उसके पिता कृष्णा लाल गुप्ता और माँ बबिता की गोली मारकर ताऊ राजेंद्र ने संपत्ति की लालच में हत्या कर दी. उस समय राजेंद्र द्वारा चलाई गई गोली जुगनू को भी लगी थी. राजेंद्र और उसके परिवार की हत्या के बाद विशाल एक भी सुबूत नहीं छोड़ना चाह रहा था. यही वजह थी कि विशाल उर्फ विक्की ने हत्या के पूर्व चारधाम की यात्रा पर गया और वहां से लौटा तो अपने सभी संपर्क को उसने तोड़ दिया. विक्की अपने भाई जुगनू और अपनी अहमदाबाद की गर्लफ्रेंड के संपर्क में रहता था, लेकिन वारदात के छह माह पहले ही उसने उससे भी संपर्क तोड़ दिया. विक्की को स्पा सेंटर जाना बहुत पसंद था, लेकिन वह वहां भी जाना बंद कर दिया. वह ऑनलाइन ही जमानत, सजा और विधि की जानकारी लेता रहा. इधर, दादी शारदा देवी के साथ घर पर रह रहा जुगनू अधिवक्ताओं से संपर्क कर सलाह लेता रहा.
वारदात को अंजाम देने के लिए विक्की की इतनी तैयारी थी कि उसने पुलिस को खूब छकाया. विक्की मोबाइल फोन और एटीएम इस्तेमाल करता ही नहीं था. वह होटल या लॉज कही रुकता ही नहीं था जिससे पुलिस को सुराग मिल सके. कमिश्नरेट पुलिस ने इसकी तलाश के लिए 336 घंटे की सीसीटीवी खंगाली. वारदात के पहले और उसके बाद का डिजिटल रुट चार्ट तैयार किया गया. मार्च 2022 से 6 नवंबर 2024 तक के विक्की और जुगनू के लोकेशन और कॉल डिटेल को पुलिस ने खंगाला. इस दौरान पुलिस ने करीब 5 लाख मोबाइल नम्बरों को खंगाला, लेकिन पुलिस के हाथ फिर भी खाली रही.
एडीसीपी सरवणन टी ने बताया कि विक्की की तलाश के लिए कई टीमें अलग-अलग एंगल से तलाश और दबिश दे रही थी. जुगनू और उसके परिजनों का अकाउंट खंगालने के बाद भी पुलिस को कुछ नहीं मिला. पुलिस के बुलाने पर जुगनू आसानी से चला आता था. पुलिस ने एक बार फिर सर्विलांस की मदद से जुगनू के फोन की मॉनिटरिंग शुरु की. अचानक पता चला कि जुगनू अपने फोन से इंस्टाग्राम और फेसबुक की कई फर्जी आईडी से चैटिंग कर रहा है. इस मुकदमें में यही पुलिस के लिए टर्निंग प्वॉइंट साबित हुआ.
रविदास जयंती: बढ़ाया गया पंडाल का क्षेत्रफल, विदेश से भी आते है मेहमान, कई दिग्गज नेताओं ने टेका है मत्था
वाराणसी,भदैनी मिरर। संत रविदास की जयंती को अब चंद दिन ही शेष बचे है. रविदास मंदिर के श्री गुरु रविदास जन्मस्थान पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. वहीं, जिला प्रशासन भी युद्धस्तर पर तैयारियों में लगा है. श्रद्धालुओं को ठहरने के लिए राज्यवार टेंट लगाए गए है. लंगर की भी शुरुआत शनिवार से हो जाएगी. हर साल की भांति इस वर्ष भी मंदिर ट्रस्ट ने सभी राजनितिक दलों के साथ ही दिग्गज नेताओं को न्यौता भेजा है. हालांकि ट्रस्ट के ट्रस्ट्री केएल सरोवा का कहना है कि अभी तक किसी बड़े नेता का अब तक प्रोटोकॉल नहीं आया है.

12 फरवरी को संत रविदास की जंयती में शामिल होने सेवादारों के साथ ही संगत के आने का सिलसिला शुरु हो गया है. लंका-छित्तूपुर मार्ग पर स्वागत द्वार बनकर तैयार है. वहीं मेला क्षेत्र में अब अस्थायी दुकानें सजने लगी है. वहीं लंगर में खिलाने के लिए बूंदी,खुरमा, मीठा चावल, नमकीन शकरपाला, पंजाब से आये कारीगर बनाने में जुट गए है. मेला क्षेत्र में ट्रस्ट की ओर से मेडिकल कैम्प भी बनाया गया है, जिसमें फर्स्ट ऐड की सामग्री रहेगी. इस बार देश के आलावा विदेश से भी मेहमान आ रहे है. ट्रस्ट्री केएल सरोवा ने बताया कि अमेरिका, लंदन, आस्ट्रेलिया, दुबई, कनाड़ा और फ्रांस से अनुयायी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
ट्रस्ट्री केएल सरोवा ने बताया कि पुरे मेला क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे. महाकुंभ को देखते हुए इस बार टेंट लगाने का क्षेत्रफल बढ़ाया गया है. रविदास मंदिर कॉरिडोर से लेकर पुरे मेला क्षेत्र में 200 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. इसके साथ ही पूर्व की भांति ट्रस्ट के वॉलेंटियर्स को तैनात किया जाएगा.

संत रविदास मंदिर में देश के कई दिग्गजों ने मत्था टेका है. मत्था टेकने वाले दिग्गजों में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का नाम भी शामिल है.पीएम मोदी वर्ष 2016 और 2019 में मत्था टेकने के साथ ही लंगर भी छका था. सीएम योगी आदित्यनाथ यहाँ तीन बार आ चुके है. पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैली सिंह और डॉ. केआर नारायणन, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, संसद में नेता विपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी, दिल्ली के पूर्व सीएम अरविन्द केजरीवाल, यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सहित कई दिग्गज नेता मत्था टेकने पहुँच चुके है.