वाराणसी, भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश पुलिस ने छात्रों को पुलिस कार्यप्रणाली और उसकी चुनौतियों से अवगत कराने के लिए एक नया कदम उठाया है। स्टूडेंट पुलिस एक्सपीरियंशियल लर्निंग प्रोग्राम (SPEL) के तहत राज्यभर के विभिन्न थानों से 5-6 अंडरग्रेजुएट छात्रों का चयन किया गया है। इस प्रोग्राम का उद्देश्य छात्रों को पुलिस के कामकाज और समाज में उनकी भूमिका के बारे में जागरूक करना है। इस पहल के तहत गुरुवार को कैंट थाना में एसीपी विदूष सक्सेना ने सनबीम स्कूल के विद्यार्थियों को कम्युनिटी पुलिसिंग के बारे में विस्तार से बताया।
एक महीने की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग
यह प्रोग्राम एक महीने तक चलेगा, जिसमें छात्रों को पुलिस थाने के कामकाज, एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया, रजिस्टर में एंट्री, विवेचना और अन्य कानूनी प्रक्रियाओं का व्यावहारिक अनुभव मिलेगा। इसके अलावा, छात्रों को पुलिस के सामने आने वाली चुनौतियों, सामुदायिक पुलिसिंग, और संवाद कौशल से भी अवगत कराया जाएगा।
प्रमाणपत्र और भविष्य के अवसर
प्रशिक्षण के अंत में छात्रों को प्रमाणपत्र दिए जाएंगे। शिवांगी यादव, नफीसा अंसारी, अदिति पांडेय सहित पांच छात्राओं को इस प्रोग्राम में चुना गया है। यह अनुभव भविष्य में सिविल सर्विसेज की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए एक मजबूत आधार प्रदान करेगा और पुलिस और समाज के बीच बेहतर संवाद स्थापित करने में मदद करेगा।