वाराणसी के प्रसिद्ध अस्सी घाट पर किराए को लेकर पर्यटकों और नाविकों के बीच विवाद बढ़ गया, जिसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट हुई। यह विवाद तब शुरू हुआ जब नाविक घाट की सवारी के लिए 100 रुपये किराया मांग रहे थे, जबकि बाहर से आए पर्यटक केवल 50 रुपये देने की जिद कर रहे थे। इस विवाद ने जल्द ही हिंसक रूप ले लिया, और नाविकों ने एक पर्यटक की पिटाई कर दी। पर्यटकों के अन्य साथी जब इस घटना को जानकर मौके पर पहुंचे तो दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई।
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छह लोगों को हिरासत में ले लिया। इनमें दो पर्यटक और चार नाविक शामिल हैं। पुलिस ने सभी को चौकी ले जाकर पूछताछ की, और इस संबंध में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
घटना के बारे में पर्यटकों ने बताया कि वे चंदौली से बीएचयू (बनारस हिंदू विश्वविद्यालय) अपने इलाज के लिए आए थे और गंगा के किनारे घूमने के लिए नाव पर सवारी करने निकले थे। जब नाविक ने 100 रुपये किराया मांगा, तो दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद यह मारपीट की घटना हुई।
पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है और इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाने की बात कही है।