IT-BHU ने सिंगल यूज प्लास्टिक पर लगाया बैन
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) वाराणसी ने अपने परिसर में सिंगल-यूज प्लास्टिक के उपयोग पर आधिकारिक प्रतिबंध लागू कर दिया है. यह कदम पर्यावरणीय स्थिरता को बढ़ावा देने और प्लास्टिक कचरे को कम करने के उद्देश्य से उठाया गया है
वाराणसी, भदैनी मिरर। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) वाराणसी ने अपने परिसर में सिंगल-यूज प्लास्टिक के उपयोग पर आधिकारिक प्रतिबंध लागू कर दिया है. यह कदम पर्यावरणीय स्थिरता को बढ़ावा देने और प्लास्टिक कचरे को कम करने के उद्देश्य से उठाया गया है. संस्थान के कुलसचिव राजन श्रीवास्तव ने बताया कि यह निर्णय राष्ट्रीय और वैश्विक प्रयासों के अनुरूप है, जिसका लक्ष्य प्लास्टिक प्रदूषण से पारिस्थितिकी तंत्र और जनस्वास्थ्य की सुरक्षा करना है. इस प्रतिबंध में प्लास्टिक बैग, डिस्पोजेबल कप, कटलरी और अन्य एकल-उपयोग प्लास्टिक वस्तुओं का उपयोग निषेध किया गया है.
संस्थान ने पर्यावरण के अनुकूल विकल्पों, जैसे पुन: उपयोग होने वाले कपड़े के बैग और बायोडिग्रेडेबल टेबलवेयर के उपयोग की सिफारिश की है। IIT (BHU) के निदेशक प्रो. अमित पात्रा ने कहा कि हमारा कैंपस पर्यावरणीय स्थिरता में अग्रणी बनने के लिए समर्पित है. यह कदम प्लास्टिक प्रदूषण को कम करने के हमारे प्रयासों का एक हिस्सा है.
यह पहल "स्वच्छ भारत अभियान" और "प्लास्टिक कचरा प्रबंधन" के अंतर्गत IIT (BHU) की पर्यावरणीय जिम्मेदारी के प्रति प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करती है.